लखनऊ में आयोजित प्रांतीय मासिक बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ। अपना दल (एस) की प्रांतीय मासिक बैठक शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई। इस अवसर पर पार्टी को एक नई मजबूती तब मिली जब पूर्व वन अधिकारी एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार पांडे ने विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने संयुक्त रूप से की। बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनसंपर्क अभियान को गति देने तथा आगामी पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने पांडे के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की और उनके प्रशासनिक अनुभव को पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके जुड़ने से पार्टी को प्रदेश में नया आयाम मिलेगा।
बैठक में विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, प्रयागराज जिले से सुनील पटेल (रॉयल), ओबरा सोनभद्र से दुर्गेश चौबे (विधानसभा उपाध्यक्ष), रमेश पांडे, आशीष पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रीय अनुभव साझा किए और संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया। पार्टी नेतृत्व ने समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने एवं एक सशक्त राजनीतिक विकल्प प्रस्तुत करने के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और सामाजिक न्याय के प्रति पूर्ण निष्ठा की शपथ के साथ किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
