वन विभाग की टीम को अतिक्रमणकारियों ने बनाया बंधक 

नौगढ़। जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट में आरक्षित वन भूमि पर किए जा अवैध अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर पहुंची वनविभाग की टीम को एक दर्जन से अधिक की संख्या में अतिक्रमणकारियों ने बंधक बना लिया।

वहीं सरकारी वाहन को भी घेर कर रोके रखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस की सहायता से वनकर्मी अवमुक्त होकर वन रेंज कार्यालय वापस आए। क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि जयमोहनी वन रेंज के लोहसनिया बीट के भैसौड़ा वन ब्लाक कक्ष संख्या 14 में अवैध रूप से वन भूमि में टैक्टर से जुताई किए जाने की सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण करने में प्रयुक्त टैक्टर को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय ले आने का प्रयास किया। जिसे देख कर अवैध रूप से अतिक्रमण करने में शामिल महिला पुरूषों ने काफी आक्रोशित होकर के गाली गलौज देते हुए मारपीट करने के लिए उतारू हो गए।टैक्टर को जबरदस्ती छुड़ा कर के वनविभाग की टीम व वाहन को बंधक बना लिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नौगढ थाना पुलिस के प्रयास से वनकर्मी अवमुक्त होकर के सरकारी वाहन से वन रेंज कार्यालय वापस आए।  वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय ने विषेशरपुर गांव के रहने वाले रामदेव शिवकुमारी जितेंद्र रामकेश कालीप्रसाद रमाशंकर फूलमती अमरावती रामनरायन गंगा अनिल मटरी बिनोद सहित कुल 17 लोगों के विरुद्ध थाना नौगढ में तहरीर दिया है।

वन विभाग की टीम में वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय वनरक्षक भोलानाथ मुलायम सिंह धर्मवीर सिंह प्रेम सिंह सोमेश कुमार ईत्यादि वनकर्मी शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि वन विभाग से तहरीर मिला है।चिन्हित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *