चन्दौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 बच्चें आवासित रह रहे है। मानक व रोस्टर के अनुसार निरीक्षण के समय दो आया उपस्थित थी। बच्चों की संख्या के सापेक्ष कार्मिकों के मांग के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुवे कहा कि मौसम तथा बच्चों की आवश्यकता के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री की मांग, बच्चों की सूची तथा उनकी वर्तमान वस्तुस्थिति की सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संस्था में बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से एक अंशकालिक अध्यापक की तैनाती कराया जाय ताकि बच्चों की परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध होती रहे तथा संस्था के नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समय समय पर वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया जाय।

निरीक्षण के समय संस्था के प्रबन्धक/अधीक्षक, अरविन्द कुमार, सोशल वर्कर कुन्दन सिंह, नर्स अर्चना उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
