बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्वास्थ्य के साथ बेहतर शिक्षा का भी ध्यान दिया जाए- जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 20 बच्चें आवासित रह रहे है। मानक व रोस्टर के अनुसार निरीक्षण के समय दो आया उपस्थित थी। बच्चों की संख्या के सापेक्ष कार्मिकों के मांग के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुवे कहा कि  मौसम तथा बच्चों की आवश्यकता के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री की मांग, बच्चों की सूची तथा उनकी वर्तमान वस्तुस्थिति की सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संस्था में बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से एक अंशकालिक अध्यापक की तैनाती कराया जाय ताकि बच्चों की परवरिश के साथ अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध होती रहे तथा संस्था के नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समय समय पर वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया जाय। 

NTPC

निरीक्षण के समय संस्था के प्रबन्धक/अधीक्षक, अरविन्द कुमार, सोशल वर्कर कुन्दन सिंह, नर्स अर्चना उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *