रांची । सीएमपीडीआई के खेल मैदान में संस्थान के संविदा कर्मियों के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच-2025 के विजेता टीम अमर-11 को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मेडल एवं प्रतीक चिह्नन देकर पुरस्कृत किया जबकि उप-विजेता टीम अविनाश-11 को संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी तथा मैच आफिसियल्स को निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने मेडल एवं प्रतीक चिह्नन देकर पुरस्कृत किया।

सीएमपीडीआई के संविदा कर्मियों के लिए आयोजित फुटबॉल मैच में अमर-11 बनाम अविनाश-11 का मुकाबला हुआ। मैच के पूर्वाद्ध में सर्वप्रथम अमर-11 की टीम के कप्तान अमर ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी। जवाब में अविनाश-11 की टीम ओर से अविनाश ने गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला दी। पुनः अमर-11 की टीम के कप्तान अमर ने एक गोल और करके अपनी टीम को 2-1 पर ला खड़ा किया। उत्तरार्द्ध मैच के दौरान मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा और कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैन ऑफ दी मैच का खिताब अमर-11 की टीम के कप्तान अमर को नवाजा गया। इसके पूर्व संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय कडम्बार ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।