भदोही। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही द्वारा मोतियाबिंद के 14 मरीजों का ऑपरेशन महाराज चेत सिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में निःशुल्क कराया गया। मरीजों को ऑपरेशन कर लेंस का प्रत्यारोपण किया गया । अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब यह मरीज सामान्य रूप से देख सकेंगे। ऑपरेशन डॉक्टर पी के सिंह , डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं श्री लालचंद ने किया । रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर भारतेन्दु द्विवेदी ने बताया कि कल प्रातः दवा और चश्मे के साथ मरीजों को छोड़ा जाएगा। आज उनके अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था रेड क्रॉस की ओर से की गई है। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के सदस्य मो इरशाद खान, अरविंद भट्टाचार्य, डॉक्टर जेपी वर्मा , अभय श्रीवास्तव , कमल कुमार , अब्दुल वाहिद अंसारी कोषाध्यक्ष हरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार आदि लग रहे । श्री हरेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष ने डॉक्टर की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मरीजों को पुनः नेत्र ज्योति प्राप्त होगी यह हमारे लिए आत्म संतोष की बात है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।