पीवीयुएनएल बनहरदी कोल ब्लॉक की 5.35 एकड़ भूमि का प्रथम भौतिक कब्जा सफलतापूर्वक पूरा

लातेहार, ।पीवीयुएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना ने खदान क्षेत्र में स्थित ग्राम एटे की 5.35 एकड़ अधिग्रहित भूमि का प्रथम भौतिक कब्जा सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है। अधिग्रहित भूमि पर परियोजना का बोर्ड स्थापित कर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को औपचारिक रूप से सम्पन्न किया गया।यह कार्रवाई महाप्रबंधक बनहरदी सीएमपी एन. के. मल्लिक के नेतृत्व और पीवीयुएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अशोक कुमार सहगल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक  एम. चन्द्रशेगर,  असीम मिश्रा,  आर.बी. सिंह, उप महाप्रबंधक  अमरेश चंद्र राउल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भूमि स्वामी  लाल रंजन नाथ शाहदेव, ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया के साक्षी बने।

NTPC

उल्लेखनीय है कि बनहरदी कोयला खनन परियोजना पीवीयुएनएल—जो एनटीपीसी लिमिटेड और जेबीवीएनएल का संयुक्त उपक्रम है—का एक कैप्टिव कोल ब्लॉक है, जो नव-चालू पतरातू ताप विद्युत संयंत्र को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। पतरातू संयंत्र से उत्पन्न बिजली का 85 प्रतिशत हिस्सा झारखंड राज्य को आवंटित है। CBA एक्ट के तहत अर्जित भूमि पर मुआवजा भुगतान के बाद कब्जा प्राप्त करना परियोजना का एमओयू टार्गेट था, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि आगे की भूमि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद खदान में कोयला उत्पादन भी शीघ्र शुरू हो सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *