प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की प्रथम किश्त जारी

विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने किया स्वीकृति पत्र का वितरण 

NTPC

चंदौली। प्रधानमन्त्री आवास योजना-शहरी के दूसरे चरण में आवेदकों द्वारा भरे जा रहे आन लाईन आवेदन पत्रों की गहन जाँच नगर निकाय और तहसील के द्वारा की जा रही है। इस प्रक्रिया में पात्र पाए गए जिन आवेदकों के बैंक खातों का वेरिफिकेशन हो चुका है, ऐसे 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज लखनऊ में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में आवास निर्माण के लिए एक लाख की प्रथम किश्त जारी की गयी ।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने और सुनने के लिए जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगर निकायों के लाभार्थी उमड़ पड़े। प्रसारण के दौरान सभी ने मुख्यमंत्री के भावपूर्ण संबोधन के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के अनुभवों से भी जुड़े रहे। कार्यक्रम में जनपद के 657 आवेदकों के खातों में एक लाख की प्रथम किश्त भेजी गयी। इसमें न.पा.प.पं.दी.द.उ.नगर के 316, न.पं.चंदौली के 154, न.पं. चकिया के 111 और न.पं. सैयदराजा के 76 लोग लाभान्वित हुए ।

कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल उपस्थिति रहे । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रदेश और केंद सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों से हो रहे विकास के बारे में अपने विचार रखे और साथ ही जनपद प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी आवेदनों की जाँच में तेजी लाने की अपेक्षा की और आशा की कि जनपद में सभी के सहयोग से हर गरीब पात्र परिवार को अपना पक्का आवास जरूर मिले ।

कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित पात्र आवेदकों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, चकिया तहसील के उप-जिलाधिकारी विनय मिश्र, सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय साथ ही शहर मिशन प्रबंधकों, सामुदायिक आयोजकों, सी एल टी सी, जिला समन्वयक और विभिन्न निकाय सहयोगियों ने सक्रिय रूप से समन्वय सहयोग किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *