अहरौरा, मिर्जापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी चौकी अन्तर्गत अतरौली खुर्द गांव के पास गुरुवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे भुड़कुड़ा की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली पर पुआल लाद कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली में ऊपर बिजली तार से पुआल का स्पर्श होने के बाद आग लग गई। आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर से ट्राली को खोलने के बाद ट्राली पलट गई जिससे आग बुझाने का प्रयास कर रहा अतरौली खुर्द का युवक आशुतोष कुमार सिंह उसमें दब गया और दबने और आग से झुलसने से मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की एक ट्रैक्टर ट्राली भुड़कुडा गांव की तरफ से पुआल लाद कर आ रही थी की अतरौली खुर्द गांव के सामने ट्राली में लदा पुआल ऊपर गए बिजली के तार से स्पर्श कर गया इसके बाद शार्ट सर्किट होने से आग लग गया।
आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग घरों से बाल्टी डिब्बा इत्यादि लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े इसी में अतरौली खुर्द निवासी आशुतोष कुमार सिंह उर्फ शिपू भी दौड़ पड़ा और ट्राली पर चढ़कर आग बुझाने लगा इसी बीच किसी ने ट्राली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया और ट्राली पलट गई आग का विकराल रूप हो गया और आशुतोष की दबने के बाद जलने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया तथा आशुतोष का शव पुआल के अंदर से निकलवा कर कब्जे में ले लिया। वही ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया की ट्रैक्टर क्षेत्र के बरही गांव की गुड्डू पटेल की है। पुलिस मौके की छानबीन कर रही है वही मृतक आशुतोष के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
आशुतोष की एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
ग्रामीणों ने बताया की मृतक आशुतोष का विवाह एक वर्ष पूर्व ही महुली गांव अहरौरा में हुआ था मृतक को अभी कोई बच्चे भी नहीं है।मृतक दो भाई हैं दोनों खेती बारी का काम घर पर ही करते हैं। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने किया अथक प्रयास
अतरौली खुर्द के ग्रामीणों ने पास में स्थित नहर से पानी ले ले कर आग बुझाने के लिए अथक प्रयास किया जिसमें सुरेश सिंह भाजपा नेता का सराहनीय सहयोग रहा।
आशुतोष के सहारे चल रही थी गृहस्थी

ट्रैक्टर ट्राली में लदे पुआल में आग लगने, दबकर झुलसने के बाद आशुतोष कुमार सिंह को ग्रामीण निकाल कर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आशुतोष दो भाइयों में छोटा था पिता की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है मां अक्सर बीमार रहती हैं। घर की हालत बहुत खराब है। आशुतोष के सहारे ही घर की गृहस्थी चल रही थी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
