अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के निर्मलवा पहाड़ पट्टी कला में स्थित एक कबाड़ की दुकान में गुरुवार की देर रात रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई आग की लपटे तेज होने के कारण काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने से गोदाम में रखा हजारों का कबाड़ जलकर राख हो गया। चौकी प्रभारी अहरौरा नगर इंदू भूषण मिश्र ने बताया की होलिका दहन की रात्रि लगभग ग्यारह बजे पट्टी कला स्थित निर्मलवा पहाड़ पर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता कबाड़ी के गोदाम/ दुकान में रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी ने बताया की आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ऊंची चार दिवारी में स्थित गोदाम/ दुकान में हजारों का रखा कबाड़ जलकर राख हो गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।