* *भक्त जनों को बांटा प्रसाद* *प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की*
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविन्द्र गार्डेन में ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
श्री खन्ना ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।
श्री खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी आस्था को सेवा में बदलना चाहिए। जब हम एक-दूसरे की मदद करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में धर्म की विजय होगी और मानवता का कल्याण होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
