अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर गांव में रोड के किनारे स्थित एक मकान में बुधवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी जिससे घर की दिवाल ,सीढ़ी, रेलिंग ,शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया। सोनपुर गांव निवासी राम सजीवन मौर्य के घर में रात्रि लगभग 11 बजे जमुई से अहरौरा की तरफ जा रही हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे राम सजीवन मौर्य के घर का सीढ़ी , रेलिंग, शौचालय क्षतिग्रस्त हो और गेट टूट गया ।वहीं बगल का मकान जो गेंदालाल मौर्य है उनके घर की दिवाल टूट गई और साथ में घर के पाटन का पटिया भी टूट गया । ट्रक घुसने के बाद पुरा घर हिल गया और घर में सो रहे लोगों की नीद खुल गई और लोग बाहर निकल गए। सयोंग अच्छा था की रात का समय था कोई बाहर नहीं था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
