*धान में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोग नियंत्रण के बारे विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया*
*मिनी नन्दिनी कृषक समृद्वि योजना में इकाई स्थापना हेतु अनुदान प्राप्ति हेतु इच्छुक कृषकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 13 अगस्त तक नन्द बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल पर उपलब्ध है*
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन, सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ, सिंचाई खण्ड जौनपुर, नलकूप खण्ड प्रथम, लधु सिंचाई, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, रेशम, दुग्ध विकास अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, पशुपालन, वन विभाग, गन्ना विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, विद्युत विभाग, क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनपद के कृषकों द्वारा सहभागिता किया गया। सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृषकों को अपनी योजनाओं से जोडने का प्रयास किया गया।
डा0 एन0के0 सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर द्वारा खरीफ मौसम की समस्या को समझाने एवं धान की सीधी बुवाई की नवीनत तकनीकी पर चर्चा करते हुए धान में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोग नियंत्रण के बारे विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया। नर्सरी में आयरन की कमी के कारण सफेदा रोग एवं जिंक की कमी के कारण खैरा रोग के लक्षण दिखने पर फेरस सल्फेट की 50 ग्राम मात्रा को दो सौ ग्राम यूरिया के साथ घोल बनाकर प्रति टंकी छिडकाव करना चाहिए, साथ ही साथ खैरा रोग के लिए जिंग सल्फेट की 50 ग्राम मात्रा को दो सौ ग्राम यूरिया तथा 15 लीटर पानी में घोल के साथ की नर्सरी में छिडकाव करने की सलाह दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के बारे में बताया गया,जिसमें मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के अन्तर्गत अधिकतम रू 80000.00 का अनुदान देय है। मिनी नन्दिनी कृषक समृद्वि योजना में स्वदेशी नस्ल के 10 गायों की इकाई स्थापना पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। साथ ही बीमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है एवं केला फसल के लिए 31 जुलाई-2025 बीमा करने के अंतिम तिथि भी बतायी गयी है, । अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में आये हुए सभी विभागों के अधिकारियों एवं कृषक बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि कृषकों द्वारा किसान दिवस के माध्यम से जो भी समस्याएं उठायी गयी है, सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कराये।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
