किसानों का भ्रमण दल मिलेट्स से बनने वाले उत्पादों, मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट की जानकारी हेतु रवाना

वाराणसी। उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के प्रदेश के अन्दर अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 50 कृषकों का भ्रमण दल श्रीअन्न (मिलेट्स) के फसल उत्पादन की पद्धति, मिलेट्स से बनने वाले उत्पादों, मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट आदि पर फील्ड विजिट, प्रशिक्षण के माध्यम से श्रीअन्न की उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि, दैनिक आहार में सम्मिलित करने की जानकारी प्राप्त करने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रयागराज एवं सैम हिंगिनबॉटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, नैनी प्रयागराज के लिए शुक्रवार से आगामी पांच दिनों के लिए कृषि भवन से दोपहर 01ः30 बजे बस के  द्वारा प्रस्थान किया। 

कृषकों के उक्त भ्रमण दल मे जनपद के चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, पिंडरा, बड़ागांव, काशी विद्यापीठ विकासखण्ड के 6-6 एवं सेवापुरी व अराजीलाईन के 7- 7 कृषक सम्मिलित है। अमित जायसवाल, उप कृषि निदेशक ने उक्त कृषकों के दल से अपील किया कि अध्ययन भ्रमण के दौरान आप जो भी जानकारी प्राप्त करे उसे अपने आस-पास क्षेत्र के कृषकों से साझा करेंगे और उन्हें भी श्रीअन्न(मिलेट्स) के उत्पादन हेतु प्रेरित करें साथ ही उन्होने भ्रमण दल को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखा कर वाहन को प्रयागराज के लिए रवाना किया। भ्रमण दल के प्रस्थान के समय कृषि विभाग के योजना सहायक आशीष प्रकाश के साथ ही पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष सिंद्धाथ, बलवन्तएवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *