लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे किसानों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

अहरौरा, मिर्जापुर / लो वोल्टेज के कारण पंप कैनाल न चलने से आक्रोशित किसानों ने गुरूवार को दोपहर बाद बिजली सब स्टेशन अहरौरा में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने किसान नेता सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर बोल्टेज सही करने की मांग किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में बिजली सब स्टेशन पहुंचे किसानों ने कहा की लो वोल्टेज होने के कारण ममनिया गांव के पास जरगो जलाशय में लगा पंप कैनाल नहीं चल पा रहा है जिससे किसानों के धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान नेता सिद्धनाथ सिंह ने कहा की शाम को अहरौरा सब स्टेशन से संचालित इमिलिया चट्टी, सोनपुर सहित अन्य फिडरो पर इतना कम बोल्टेज रह रहा है की कूलर पंखा नहीं चल पा रहा है। और सी एफ एल में रोशनी नहीं मिल पा रहा है। किसान नेता ने कहा की ममनिया  के पास जरंगों बांध में लगा पंप कैनाल लो वोल्टेज के कारण न चलने के कारण किसान परेशान है। एस डी ओ बिजली संजय यादव ने बताया की लो वोल्टेज की समस्या ट्रांसमिशन से है। हल भी वही से निकलेगा।

एस डी ओ ट्रांसमिशन पवन यादव ने बताया की अहरौरा ट्रांसमिशन मे 40 एम बी ए का एक ट्रांसफार्मर एक माह के भीतर लग जाएगा। ट्रांसफार्मर लग जानें के बाद लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, गोपाल दास गुप्ता, आलोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपाल सिंह, रामप्रसाद, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *