–कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन दिए
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ बैनर तले किसानों ने अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम को देखकर अपनी आवाज बुलंद की ।
भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में धान, गेहूँ के साथ ही मिर्च, टमाटर उत्पादक जिला है इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से खरीफ फसल अच्छी होने की संभावना थी परन्तु मोंथा चक्रवात के कारण जनपद के अधिकांश हिस्सों में अतिवृष्टि से धान के फसल के साथ मिर्च व टमाटर की खेती को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण किसानों की कमर टूट गयी है और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान हितैषी सरकार होने के कारण आपसे भारतीय किसान संघ, सोनभद्र समस्या के समाधान हेतु संगठन की निम्न मांग है-जिसमें राहत पैकेज मोंथा चक्रवात के कारण किसानों की फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है, अत्यधिक वर्षा व हवा चलने के कारण फसल गिरकर खराब व नष्ट हो गयी। फसल के नुकसान का आकलन सही ढंग तरीके से कराकर किसानों को राहत पैकेज दिलाया जाय। बीमा- बीमा कम्पनी के द्वारा नुकसान हो जाने के बावजूद वीमित किसानों को बहुत कम लाभ मिलने के कारण बहुत से किसान बीमा नहीं कराते है क्योंकि आर्थिक स्थिति व समय की जानकारी न होने के कारण भी नहीं करा पाते है। ऐसी स्थिति में बीमित किसानों को बीमा कम्पनी के द्वारा और जो किसान वीमित नहीं है उन्हें भी राहत पैकेज समय से उपलब्ध कराया जाय।, खरीफ की फसल के साथ ही रबी की फसल की बुवाई प्रभावित होगी। क्योंकि किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है। रबी की फसल के लिए निःशुल्क बीज उपलब्ध कराया जाय जिससे किसान रबी की खेती कर सके।, मिर्च टमाटर और सब्जी के किसानों का भारी नुकसान हुआ, फसल पूरी तरह से चौपट हो गयी है, उन्हें भी राहत पैकेज दिया जाय। जो किसान बीमा कराये है उनकी क्षतिपूर्ति बीमा कम्पनी के द्वारा सही मूल्यांकन कर समय पर भुगतान कराया जाय।, धान खरीद केंद्रों पर खरीद में किसानों को छूट प्रदान की जाए, जिससे आंशिक खराब हुए धान को क्रय कर लिया जाय और उन्हें वापस न किया जाय। इस मौके पर प्रभुपाल मौर्य, रंजीत सिंह, आनंद मौर्य ,दिनेश सिंह, रमेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, तपेश्वर तिवारी, श्याम नारायन, घनश्याम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
