तीसरे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, प्रशासन किसानों को मनाने में असफल 

अधीक्षण अभियंता सहित एस डी एम, सी ओ पहुंचे मौके पर किया अहरौरा मेन कैनाल का निरीक्षण 

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा मेन कैनाल से हो रहे लिकेज धरना के तीसरे दिन भी बंद न होने के कारण तीसरे दिन रविवार को भी किसान धरने पर बैठे रहे। मौके पर पहुंचे एस डी एम चुनार राजेश कुमार वर्मा, सी ओ चुनार मंजरी राव, अधीक्षण अभियंता विजय कुमार एक्सियन हरिशंकर प्रसाद भी किसानों को मनाने में असफल रहे और अधिकारियों के कहने पर 72 घंटे बाद चक्का जाम के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए तीन दिन का समय और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रिसाव बंद करने के लिए दिया गया।

धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा की अहरौरा मेन कैनाल से 80 से 90 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से निकले पानी निकल रहा है जिसके कारण धान की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा की लगभग पचास लाख रुपए खर्च कर चार माह पूर्व गड़ई नदी के सुलीस का मरम्मत करा या गया था इसके बाद भी उसमें से भारी मात्रा में पानी का लिकेज हो रहा है उसकी जांच कराकर मरम्मत करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए।

एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने बताया की 11 नवंबर को टैक्निकल टीम आ जाएगी और अहरौरा मेन कैनाल का रिसाव बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके पूर्व मिट्टी की बोरी डालकर जो रिसाव बंद करने का कार्य चल रहा है वह जारी रहेगा। एस डी एम के आश्वाशन पर किसानों ने 72 घंटे बाद किया जानें वाला चक्का जाम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और सिंचाई विभाग को तीन दिन का समय और दिया। इस बीच किसानों का धरना जारी रहेगा। तीसरे दिन भी धरना स्थल पर गोपाल दास गुप्ता,अनिल सिंह, जगदीश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामराज बिंद, सतीश यादव सहित अन्य किसान उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *