किसानों ने मंडलायुक्त को पत्रक, गांव में चौपाल लगाकर भूमि का मुवावजा तय  करने की मांग 

अहरौरा लालगंज मार्ग चौड़ीकरण का मामला 

NTPC

अहरौरा, मिर्जापुर / जिलाधिकारी द्वारा अहरौरा लालगंज मार्ग चौड़ीकारण में क्षेत्र के किसानों की जा रही भूमि का दर निर्धारित करने के लिए 11 फरवरी को शेखवां गांव में लगाएं जानें वाले चौपाल का बिना किसी पूर्व सूचना के स्थगित कर देने के बाद शेखवाँ सहित आसपास के गांवो के किसानों ने मगंलवार को मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल से मुलाकात कर उनसे गांव में और तहसील मुख्यालय चुनार पर अलग अलग चौपाल लगाकर सड़क मार्ग चौड़ीकरण में जा रही भूमि का दर निर्धारित करने की मांग किया ।

शेखवा गांव के किसान जयशंकर  सिंह, ओमप्रकाश यादव, संतोष सिंह, सतीश कुमार सहित ने दर्जन भर किसानों के साथ सैंकड़ों किसानों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक मंडलायुक्त को देकर अनुरोध किया की अहरौरा लालगंज मार्ग के चौड़ी करण में पट्टी कला, शेखवा, ममनिया,, बैरमपुर, सगहा, बरही सहित आसपास के गांवो के सैकड़ों किसानों की सैकडो एकड़ भूमि भूमि अहरौरा लालगंज मार्ग के चौड़ी करण में जा रही है।

किसानों का कहना था की भूमि की दर निर्धारित करने के लिए 11 फरवरी को तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन उस तिथि को कोई मौके पर नहीं पहुंचा जिससे किसान परेशान हुए ।

किसानों ने मंडलायुक्त से मांग किया की किसानों की भूमि का दर निर्धारित करने के लिए गाव में ही चौपाल लगाकर समस्या का निदान किया जाय।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *