जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में सम्पन्न 

फसल नुकसान सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर होगी कार्रवाई –  जिलाधिकारी

NTPC

सभी किसान भाई अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले ताकि किसान सम्मान निधि का लाभ ले सके- जिलाधिकारी

 चन्दौली । किसान दिवस की बैठक के प्रारंभ होने पर पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पाया गया कि आधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया था एवं कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकारी के स्तर से निस्तारण होने वाले समस्याओं में कार्य को टाला न जाए उसे गंभीरता एवं प्राथमिकता से निपटाया जाए। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समस्याओं का समाधान की कार्यवाही समय से करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय। किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान बंधुओं द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित हो,अगले किसान दिवस में छोटी छोटी समस्याएं विभाग स्तर पर निस्तारण करें। किसानों की हर छोटी छोटी समस्या मेरे स्तर से न गुजरे संबंधित अधिकारी अपने स्तर उप प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। जो बड़ी समस्याएं है उसे संज्ञान में लाया जाय लापरवाही न बरते, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुवे दण्डित किए जाएंगे जिसके जिम्मेदार विभागाध्यक्ष खुद होंगे।

किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है जिसके कारण खेत में पानी भरने में बहुत दिक्कतें हो रही है । नहरों/माइनरों पर काफी समय से बने पुल कुछ जगहों पर जर्जर है जिसका मरम्मत हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया। फसल नुकसान के सत्यापन में लेखपालों द्वारा लापरवाही की बात बताई गई जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन से बात कर निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जो अच्छे और मेहनती है उनकी नियुक्ति की जाए। किसानों ने अवगत कराया कि डीएपी खाद न होने से दिक्कत हो रही है जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल कार्यवाही करते हुये सभी केंद्रों पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित हो कृषकों को खेती करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई , उप निदेशक कृषि भीम सेन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, चन्द्र प्रभा, बंधी डिवीजन, नलकूप एवं एई सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *