अहरौरा में खुले हैं चार धान क्रय केंद्र, तीन मंडी समिति में एक सहकारी समिति में
अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा में चार धान क्रय केंद्र खुले हुए हैं लेकिन इन केंद्रों पर धान की खरीद धीमी गति से होने के कारण किसान धान बेचने के लिए परेशान है और क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे है। अहरौरा मंडी समिति में अलग अलग नामों से कुल तीन धान क्रय केंद्र खुले हुए हैं जिसमें अहरौरा प्रथम ए धान क्रय केंद्र पर नौ किसानों से 240 कुंतल धान की खरीद की गई है। इसी में अहरौरा प्रथम बी नाम से दूसरा धान क्रय केंद्र भी है। क्रय केंद्र के प्रभारी रविशंकर सिंह ने बताया की बी पर पांच किसानों से 150 कुंतल धान की खरीद की गई है।
ए व बी दोनों धान क्रय केंद्रों पर लगभग डेढ़ सौ किसान धान बेचने के लिए अपना नंबर लगा चुके है। लेकिन उनको धान क्रय केंद्र पर लाने के लिए बोरा नहीं मिल पा रहा है।अहरौरा मंडी समिति द्वितीय के नाम से खुले धान क्रय केंद्र पर चौदह किसानों से दो सौ अठ्ठासी कुंतल अस्सी किलो धान की खरीद की जा चुकी है । क्रय केंद्र के प्रभारी ने बताया की दोनों क्रय केंद्रों पर 268 किसान धान बेचने के लिए नंबर लगा चुके है । क्रय केंद्र के प्रभारी गायत्री सिंह ने बताया धान बेचने के लिए प्रतिदिन किसान आ रहे है। और नंबर भी लग रहा है । पी सी एफ का धान क्रय केन्द्र जो नगर के सत्यांनगंज मोहल्ले में स्थित सहकारी समिति में अहरौरा संघ के नाम से खुला हुआ है के प्रभारी उमेश कुमार पटेल ने बताया की अब तक 21 किसानों से नौ सौ 40 कुंटल 80 किलो धान खरीद किया गया है । और 118 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए नंबर लगाया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
