वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा सावन माह में लगाया गया फलाहार शिविर

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया शिविर का उद्घाटन*सैकड़ों शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ ग्रहण किया प्रसाद*

 वाराणसी। श्रावण मास के पावन अवसर पर वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विशेश्वरगंज स्थित हरि चश्मा वाले की दुकान के बाहर शिवभक्तों के लिए फलाहार शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। 

शिविर के उद्धघाटन के पश्चात् आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने स्वयं अपने हाथों से शिवभक्तों, श्रद्धालुओं को फलाहार वितरित किया। इस अवसर पर आयोजकों का उत्साह वर्धन करते हुए आयुष मंत्री डॉ दयालु ने कहा कि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का यह सेवा प्रयास काशी की उस सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें भक्ति के साथ-साथ सेवा को भी सर्वोपरि माना जाता है। इस आयोजन ने समाज में समर्पण और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया है और आने वाले समय में ऐसे आयोजनों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की प्रेरणा दी है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विशेश्वरगंज के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष पहली बार हमारे संगठन के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर श्रावण मास में फलाहार वितरण शिविर का आयोजन किया है। उन्होने  कहा कि सावन जैसे पावन मास में शिवभक्तों की सेवा करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों का आभार जताया जिन्होंने समय, संसाधन और श्रम के माध्यम से इस सेवा कार्य में पूर्ण सहभागिता दी। अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने यह भी अपेक्षा जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य होते रहें और संगठन समाज के हित में सकारात्मक भूमिका निभाता रहे। फलाहार वितरण शिविर में प्रमुख रूप से वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन विशेश्वरगंज अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री अभिषेक मिश्रा, आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, कोषाध्यक्ष संतोष यादव ‘गंगे’, संगठन मंत्री आदाब अहमद, राहुल कुमार यादव, संजय चौरसिया,मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा तथा आयोजन स्थल के यजमान सुरेश कुमार मंगलानी (हरि चश्मा वाले) सहित अनेक पदाधिकारी एवं सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *