सेल,आरएसपी द्वारा सेंचुरियन यूनिवर्सिटी के सहयोग से पार्श्वांचल ग्राम पंचायतों में मोबाइल विजन केयर के तहत नेत्र चिकित्सा उपलब्द्ध 

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर)पहल के तहत पार्श्वांचल क्षेत्रों में मोबाइल विजन केयर स्वास्थ्य पहल चलाने के लिए सेंचुरियन यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सुलभ और आवश्यक नेत्र देखभाल सेवाएँ प्रदान करना है। 

इस पहल का उद्घाटन 5 फरवरी 2025 को कुआरमुंडा ब्लॉक के पदमपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर),, सुश्री मुनमुन मित्रा, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर),  टी बी टोप्पो और प्रबंधक (सीएसआर), सुश्री ऋचा सुधीरम, स्थानीय स्वशासन के सदस्य और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी के कर्मचारी उपस्थित थे। 

लगातार तीन दिनों यानी 5 से 7 फरवरी तक, मोबाइल विजन केयर यूनिट चार और ग्राम पंचायतों- कुआरमुंडा ब्लॉक में पुत्रीखामन और जैडेगा ब्लाक तथा नुआगाँव ब्लॉक में सोरडा और बाघडेगा तक पहुँची। 

कुल पाँच ग्राम पंचायतों के 700 से अधिक ग्रामीणों ने शिविर से लाभ उठाया, जिसमें व्यापक नेत्र परीक्षण किए गए, चश्मे वितरित किए गए और चिकित्सा पेशेवरों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। इस पहल ने नेत्र संबंधी समस्यों का निदान करने, निवारक नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण ओडिशा के लिए किफायती नेत्र चिकित्सा समाधान सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *