भोजपुरी फिल्मो की अभिनेत्री किरण यादव ने लाइब्रेरी की छात्राओं से किया संवाद

चौबेपुर / हर बच्चे में अभिनय का नैसर्गिक गुण होता है बस उसे तराशने की जरूरत होती है, क्योंकि यह सिर्फ़ प्रतिभा नहीं, बल्कि एक कला है जिसमें भावनात्मक गहराई, शारीरिक अभिव्यक्ति, आवाज का नियंत्रण और निरंतर सीखने की आवश्यकता होती है उक्त बातें भोजपुरी फिल्मो की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री किरण यादव ने भंदहा कला ग्राम स्थित आशा ट्रस्ट द्वारा सचालित लाइब्रेरी में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कही।

लाइब्रेरी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक अभिनेता या अभिनेत्री को अपनी स्वाभाविक प्रतिभा को प्रशिक्षण और अनुशासन से निखारना होता है, जैसे एक मूर्तिकार पत्थर को तराशता है, ताकि वह किरदार को जीवंत कर सके और दर्शकों तक भावनाओं को सफलतापूर्वक पहुँचा सके, जिसके लिए अभिनय स्कूल, वर्कशॉप और निरंतर अभ्यास महत्वपूर्ण हैं । इस अवसर पर अभिनंदन करते हुए ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि स्कूल स्तर से यदि अभिनय के क्षेत्र में नन्ही प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें प्रशिक्षित किया जाय तो अच्छे कलाकारों को तैयार किया जा सकता है । छात्राओं को संबोधित करते हुए अभिनेता एवं आकाशवाणी कलाकार तेज बहादुर यादव उर्फ़ मंगरू भैया ने कहा कि हम अपने आप पास के परिवेश से ही अभिनय की प्रेरणा और प्रशिक्षण पाते हैं । कार्यक्रम आयोजन में प्रदीप सिंह, दीन दयाल, सौरभ चन्द्र, अवनीश, सनी, सरोज, रूबी, प्रवीण, ज्योति, निक्की, निकिता, नेहा, आदि की प्रमुख भूमिका रही ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
