सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में अभियंता दिवस मनाया गया

राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सहयोग से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), राउरकेला स्थानीय केंद्र द्वारा आयोजित 58वां अभियंता दिवस 15 सितंबर 2025 को गोपबंधु सभागार में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि भारत रत्न, सर एम. विश्वेश्वरैया, जो एक प्रतिष्ठित विद्वान, राजनेता और भारत के महानतम इंजीनियरों में से एक थे, की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल इसी दिन अभियंता दिवस मनाया जाता है।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स),  बिस्वरंजन पलाई इस समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं),  सुदीप पाल चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री डायरेक्टर डॉ. आलोक मिश्रा इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। मंच पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीईएम), एवं आईईआई राउरकेला स्थानीय चैप्टर के अध्यक्ष,  संतोष कुमार पोलाकी, और कार्यवाहक मानद सचिव, आईईआई, राउरकेला चैप्टर, प्रो. राम चंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. जे के आचार्य कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एनआईटी राउरकेला के संकाय सदस्यों ने भी इस सत्र में भाग लिया।  

इस वर्ष के समारोह का विषय ‘डीप टेक एंड इंजीनियरिंग एक्सीलेंस: ड्राइविंग टेकेड’ था। कार्यक्रम की शुरुआत सर एम विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

अपने संबोधन में  पलाई ने कॉलेजों से उद्योग के लिए तैयार स्नातकों के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए समाज की गंभीर चुनौतियों का समाधान करने में इंजीनियरों की भूमिका को मजबूत करने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. आलोक मिश्रा ने ऊर्जा परिवर्तन में परमाणु ऊर्जा और एआई की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भारत में वेस्टिंगहाउस एपी1000 परियोजना, एसएमआर-एपी300, ई-विंस एडवांस माइक्रो रिएक्टर, दीर्घ अवधि ऊर्जा भंडारण प्रणाली (एलडीईएस) के बारे में जानकारी दी और माइक्रो रिएक्टरों की व्यवहार्यता और लागत प्रभावशीलता के बारे में बताया। अपने स्वागत भाषण में  संतोष कुमार पोलाकी ने 1920 से राष्ट्र की सेवा में आईईआई राउरकेला केंद्र की भूमिका और 1935 से रॉयल चार्टर से संबद्धता पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री सी आर महापात्रा और एनआईटी, राउरकेला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एस के पटेल को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान तकनीकी पत्रों के वक्ताओं और अखिल भारतीय संगोष्ठियों के संयोजकों को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पहले,  पोलाकी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। सर एम विश्वेश्वरैया के जीवन और योगदान पर एक प्रस्तुति दी गई और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक स्मारिका का विमोचन किया गया। उपस्थित लोगों को इंजीनियर दिवस की शपथ दिलाई गई। प्रोफेसर राम चंद्र प्रधान ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। एनआईटी राउरकेला की प्रोफेसर रचना शेरावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *