ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनसे किया संवाद

किसी भी आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध , कोई भी पीड़ित राहत से वंचित न होेने पाएं -एके शर्मा

भदोही। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बारिश के बीच भदोही के दूरस्थ कोनिया क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे स्थित ग्राम डेंगुरपुर हरिरामपुर, इटहरा में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के साथ भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। बाढ़ की विकट परिस्थितियों में भी जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए मंत्री ए के शर्मा ने भारी बारिश के बीच न केवल मौके पर जाकर ज़मीनी हालात का जायजा लिया, बल्कि पीड़ित परिवारों से सीधे संवाद भी किया।
प्रभारी मंत्री ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि एक भी पीड़ित परिवार बिना मदद के न रहे। राहत सिर्फ घोषणा नहीं, धरातल पर उसका प्रभाव नजर आना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों को पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ अंजाम दें। प्रशासन को अलर्ट मोड में रहते हुए राहत शिविरों, दवा वितरण, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित फसलों व मकानों का सर्वे कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ मुआवजा मुहैया कराया जाए।  मंत्री ने कहा कि प्रभावित/पीड़ित परिवारों को राहत सामाग्री व खाद्य सामाग्री का वितरण किया जाए। कोई भी प्रभावित व्यक्ति राहत से वंचित न रहने पाए, उदासीनता व लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
 मंत्री ने जनपद में बनाये गये 22 बाढ़ चौकी/राहत शिविर में से इटहरा स्थित श्री शिवकरन मिश्र इण्टरमीडिएट बाढ़ चौकी का अवलोकन कर प्रभावित लोगों से संवाद कर जानकारी ली। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि अब-तक 500 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण कराया गया है। सभी बाढ़ चौकियों पर मेडिकल कैम्प सहित रहने, सोने, भोजन, पानी आदि सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज कालेज राहत शिविर/बाढ़ चौकी पर प्रभारी मंत्री द्वारा 100 से अधिक प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामाग्री पैकेट का वितरण भी किया जिसमें 26 प्रकार की खाद्य सामाग्री अरहर दाल, भूना चना, कच्चा चना, चीनी, विस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, नहाने का साबुन, आटा, चावल नमक, सरसो, रिफाईन नमक, हल्दी मिर्च मसाला, लाई, आलू, चिरपाल, ढक्कन दार बाल्टी आदि सामाग्री है। उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि ‘‘सरकार आपके द्वार’’ की तर्ज पर जनसहायता के हर कार्य में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की हर घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मा0 मंत्री जी ने दैवीय आपदा से प्रभावित घटनाओं के क्रम में 05 आपदा मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता डेमो चेक प्रदान किया। ऊॅज मुमरहां निवासिनी चिरौजी देवी की आकाशीय बिजली से मृत्यु, रघुरामपुर के आकाश कुमार के तालाब में डुबने से मृत्यु, रमईपुर के महेश की सर्पदंश के मृत्यु, लखनों के मलाधर पाल की आकाशीय बिजली से मृत्यु पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मा0 मंत्री जी द्वारा मद्द की गयी। दरवासी निवासी के रिजवान को स्वय प्रेरणा से आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया।
बाढ़ की चुनौती के बीच मंत्री ए0के0शर्मा ने कोनिया क्षेत्र को सौगात भी दीं। उन्होंने ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे की मांग पर कोनिया क्षेत्र के इटहरा में नए विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये उपकेंद्र न केवल बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, बल्कि भविष्य के विकास की नींव भी मजबूत करेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी शैलेष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बाढ़ प्रभावितों को दी जा रही सहायता, राहत शिविर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, सीएमओ डॉ0 संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भानसिंह, शिव प्रकाश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *