ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने गाजीपुर में चल रही अवैध एवं समानांतर बिजली व्यवस्था का बड़ा खुलासा किया

*विधान सभा में गाजीपुर विधायक ओमप्रकाश सिंह के अनर्गल बयानों पर ऊर्जा मंत्री का करारा जवाब*

*बिजली माफिया सद्दाम खान की कारगुज़ारियों का खुलासा, अवैध समानांतर बिजली व्यवस्था का पर्दाफाश*

*ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के तेवर से तिलमिलाया विपक्ष* 

*ऊर्जा मंत्री ने विद्युत माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि – जब्बर चोर, सेंधी में गावे*

लखनऊ, / उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज गाजीपुर  विधायक ओमप्रकाश सिंह के अनर्गल प्रलाप का जवाब देते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने गाजीपुर में चल रही अवैध एवं समानांतर बिजली व्यवस्था का बड़ा खुलासा किया। उन्होंने विधानसभा पटल पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विद्युत चोरी, भ्रष्टाचार और बिजली माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि 9 मार्च 2025 को मोती नगर, निकट ग्राम ओसियां, दिलदारनगर (गाजीपुर) में एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जांच में पाया गया कि यह ट्रांसफार्मर बिना किसी विभागीय प्रक्रिया के अवैध रूप से बदला जा रहा था।

12 मार्च 2025 को सद्दाम खान के परिसर में अवैध रूप से विद्युत सामग्री पाई जाने की सूचना प्राप्त हुई।अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल एवं प्रभारी निरीक्षक, विजिलेंस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी की।छापेमारी में 5 नग ट्रांसफार्मर सहित बड़ी मात्रा में अन्य विद्युत लाइन सामग्री (स्टे वायर, स्टे रॉड, अर्थिंग रॉड, जी आई वायर तथा लाइन कंडक्टर) बरामद हुए।28 मार्च 2025 को दिलदारनगर थाना में अवैध विद्युत भंडारण एवं ट्रांसफार्मर पट्टिका को घिसकर विदोपित करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत हुआ।इस मामले में सद्दाम खान, मंटू सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी हुई तथा परिवर्तन को बदलने के लिए जिस एस0 एस0 ओ0 द्वारा शटडाउन दिया गया था एवं कार्य कराने वाले संविदा लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि वर्तमान में मामले की विवेचना जारी है और विद्युत माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कार्यवाही तेज़ है।श्री शर्मा ने विपक्षियों पर तीखा तंज करते हुए  कहा कि जब्बर चोर सेंधी में गावे— यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है उन लोगों पर जो बिजली माफियाओं पर कार्रवाई से परेशान होकर उल्टे आरोप लगाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सख्त कार्यवाही से जनता खुश है, लेकिन ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले कुछ नेता असहज महसूस कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा और परिषद में कल और आज जोर देकर कहा कि विद्युत चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी व्यक्तिगत निगरानी में कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि गाजीपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में बिजली माफियाओं के खिलाफ यह सख्ती जारी रहेगी, ताकि ईमानदार उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *