सेल,राउरकेला इस्पात संयंत्र में कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ई.ए.पी.) का शुभारंभ

राउरकेला।ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणित महारत्न स्टील समूह, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने कर्मचारियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श और सलाह प्रदान कर उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों से निपटने में मदद करने के उद्देश्य से कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ई.ए.पी.) शुरू किया है। कार्यपलाक निदेशक (एच.आर.),तरुण मिश्र ने 3 मार्च, 2025 को आर.एस.पी. में अनूठी मानव संसाधन पहल के शुभारंभ के अवसर पर ‘समाधान’  सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संयंत्र के सभी मुख्‍य महा प्रबंधक और कई वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार पेशेवर निकाय मेसर्स ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्‍य महा प्रबंधक (मानव संसाधन),  एस.एन.पंडा ने कार्यक्रम का संचालन  किया। उल्लेखनीय है कि ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि कार्यक्रम के अंतर्गत 3 से 5 मार्च, 2025 तक ओडिशा खान समूह सहित आर.एस.पी. के कर्मियों की व्यापक प्रतिनिधित्व को शामिल किया जायेगा ।

इस अवसर पर बोलते हुए,  मिश्र ने एक स्वस्थ और उत्पादक कार्यबल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को सेल द्वारा शुरू की गई इस असाधारण मानव संसाधन पहल का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के तहत दोपहर में आई.जी.एच. के नये सम्‍मेलन कक्ष में एक विवरणी और परस्पर विचार विमर्श सत्र आयोजित किया गया । कार्यक्रम के तहत दोपहर में आई.जी.एच. के नये सम्‍मेलन कक्ष में एक विवरणी और परस्पर विचार विमर्श सत्र आयोजित किया गया । इस सत्र के दौरान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),तरुण मिश्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत कुमार आचार्य उपर्स्थित थे । सत्र में अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने भाग लिया।

इसी तरह का एक सत्र बाद में गोपबंधु सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक कर्मचारियों को मानव संसाधन पहल के बारे में जानकारी दी गई । इसके बाद ‘समाधान’ सम्‍मेलन कक्ष में अधिकारियों के लिए एक और सत्र आयोजित किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसधन),  एस एन पंडा उपस्थित थे । 

विशेषतः सेल ने हाल ही में सभी सेल कर्मचारियों और 3 (तीन) आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए परामर्श सेवाएँ शुरू की हैं। विषय सुपुर्द नियत कार्य को पूरा करने के लिए मेसर्स ई.ए.पी. प्राइवेट लिमिटेड को सेवा प्रदाता के रूप में चुना गया है। उपरोक्त कार्यक्रम सभी कर्मचारियों और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों के लिए गोपनीय और पेशेवर सहायता उपलब्ध करायेगी । यह मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण, तनाव प्रबंधन, वित्तीय और कानूनी चिंताजनक मुद्दे, कार्य-जीवन संतुलन और परिवार और संबंध संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न व्यक्तिगत और कार्य-संबंधी मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श की सुविधा  प्रदान करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *