चंदौली/ निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सकुशल व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु बैठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सकुशल व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु बैठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के तहत यह पुनरीक्षण कार्य 18 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक संपन्न किया जाना है। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, पुराने नामों का सत्यापन, संशोधन एवं विलोपन की प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होंने ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य सार्वजनिक अवकाशों में भी जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। पुनरीक्षण के कार्यक्रम हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं।
किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही,बी० एल०ओ० एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण उपर्युक्त दोनों कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तर 18 जुलाई2025 से 18 अगस्त 2025 तक चलेगी।
बी० एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 19 अगस्त2025 से 22 सितंबर 2025 तक।ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जॉच कार्यक्रम 23 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 किया जाएगा। निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि 30 सितम्बर 2025 से 6 अक्टूबर2025 तक। 7 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र / स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमाकंन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिग, फोटोप्रतियाँ कराने आदि का कार्य 25 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक किया जाना है।
अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन 5 दिसंबर 2025 तक। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण कार्य 6 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार करने का कार्यक्रम 6 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण दावे / आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियों तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि 20 दिसम्बर 2025 से 23 दिसम्बर, 2025 तक,निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी, 2026 को किया जाना है। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारीगण,समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।