शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया गया प्रसंसा पत्र
सोनभद्र। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात द्वारा डॉ बृजेश महादेव को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र एसएसएफ के संस्थापक प्रजापति शैलेशभाई नरसिंह ने दिया।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने बताया कि यह प्रमाण पत्र डॉ. बृजेश महादेव सोनभद्र उत्तर प्रदेश को गर्व से प्रदान किया जाता है। शिक्षा सागर फाउंडेशन की हमारी टीम के प्रति आपकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए है। हम आपकी सराहना करते हैं और आपके सहयोग के लिए आपके आभारी हैं। डॉ बृजेश महादेव एक नवाचारी शिक्षक हैं जिनके नवाचार से देश भर के शिक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। आप द्वारा कौन लगाएगा शतक, मोबाइल क्लास, साहित्य सरोवर ई पत्रीका जैसे नवाचार देश के कोने कोने में पहुंच रहा है। डॉ बृजेश महादेव शिक्षक के साथ एक साहित्यकार भी है और एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉक्टर बृजेश महादेव को सभी शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

