धूल भरी सड़कों पर चलना हुआ मुस्किल,घरों में प्रतिदिन जम रही है धूल

अहरौरा,मिर्जापुर। क्षेत्र सहित आसपास के गांवो में सांस लेना मुश्किल हो गया है अहरौरा नगर से दस किलोमीटर की परिधि में स्थित सड़कों पर इतना अधिक धूल उड़ रहा है की चलना मुस्किल हों गया है। क्षेत्र में स्थित क्रेशर प्लांटो से इतना अधिक मिट्टी एव पत्थर के कण उड़ रहे हैं की घरों में धूल की मोटी परत जम जा रही है और लोग खांसी, दमा, के मरीज हो रहे हैं। अहरौरा जमुई रोड पर चुनार चौराहे से लेकर सोनवर्सा गांव के पास तक रोड पर इतना अधिक धूल उड़ रहा है पैदल, साइकिल, बाइक से चलने वालों की हालत खराब हो जा रही है।

मार्ग के किनारे जिसका घर स्थित है वह प्रतिदिन घर के सामने स्थित रोड पर पानी डाल रहा है लेकिन कुछ देर में फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

भगवती देई गांव निवासी संजय सिंह ने बताया की सड़क के किनारे धूल की मोटी परत जम गई है ज्यों ही गाड़ी पास देने या लेने के लिए सड़क के किनारे आती हैं धूल से सब भर जाता है और सामने कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। रुद्दन सिंह, अजीत सिंह, संजय कुमार सड़क के किनारे जमे धूल को साफ कराने एव नियमित सोनबरसा से लेकर कलकलिया नदी तक पांच छः बार पानी का छिड़काव कराने की मांग किया है। कुछ यही स्थिति अहरौरा डीह से लेकर चितविश्राम, बाराडिह, कुदारन तक अहरौरा शक्ति नगर रोड पर है।

चित्त विश्राम  से लेकर कुदारन तक उड़ रहे धूल से आसपास के लोग इतने अधिक परेशान हो गए हैं की आंदोलन करने का मन बना रहे हैं।

समाजसेवी गोपाल दास गुप्ता ने बताया की वाराणसी शक्ति नगर फोर लेन रोड पर भी रोड के किनारे किनारे धूल जमा हुआ जो वाहनों के आवागमन पर उड़ कर चारो तरफ अंधेरा अंधेरा कर देता है। गोपाल गुप्ता ने सड़क के किनारे जमे धूल को साफ कराने और नियमित पानी का छिड़काव कराने की मांग किया है। यही स्थिति अहरौरा चकिया रोड की भी इस रोड पर भी धूल से नई बाजार, पियरवा पोखरा, खाजगी पुर, आनंदीपुर तक के ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र में अत्यधिक वायु प्रदूषण एव उड़ते धूल से घरों में धूल की मोटी परत जम जा रही है।

इसके साथ ही अत्यधिक वायु प्रदूषण एव धूल उड़ने से पेड़ पौधे, फसलो सहित मानव जीवन, पशु पक्षियों पर बुरा असर पड़ रहा है।

डा एस के पांडेय का कहना है की क्षेत्र में अत्यधिक वायु प्रदूषण से लोग श्वास के मरीज हो रहे हैं।

ReplyForwardAdd reaction

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *