*जिलाधिकारी ने श्रावण माह के पहले दिन शूलटंकेश्वर मन्दिर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने श्रावण माह के पहले दिन शुक्रवार को शूलटंकेश्वर मन्दिर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त रखने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित हो कि उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी गंगा के किनारे नाव और गोताखोरों की तैनाती करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बना कर सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने प्रमुख शिवालयों एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती के साथ कूड़े एवं मलबे की नियमित उठान सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्शन पूजन भी किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।