कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को न हो कोई दिक्कत- जिलाधिकारी शैलेष कुमार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के किये जाय व्यापक प्रबन्ध-पुलिस अधीक्षक

भदोही । जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा के तैयारियों के मंदे नजर ऊॅज, लालानगर, बाबूसराय कुल 42 किलो मीटर रूटो के कट मार्ग, डायवर्जन स्थलों उत्तरी लेन का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर बी0के0 कुशवाहा को निर्देश दिया कि डायवर्जन रूट उत्तरी लेन मार्गो की सभी कट मार्ग को बन्द करने के साथ ही दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थलों को चिन्ह्ति कर साईनेज की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से एक सप्ताह के अन्दर कार्य कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रास्तों पर बैरीकेटिंग, साइनेज आदि की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था के लिए कांवरियों के भीड़ के मंदे नजर सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष प्रबन्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपीगंज, अधिशासी अधिकारी घोसिया को निर्देश दिया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। जगह-जगह पर मोबाइल टॉयलेट, पानी का टैªन्कर, समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सामुदायिक शौचालय, सर्वाजनिक शौचालय, पिंक शौचालय की साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराने के साथ-साथ रोस्टर अनुसार कर्मचारियों के ड्यूटी लगाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रो में जगह-जगह पर पुलिस बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई ड्यूटी पर उपस्थित रहे। उन्होंने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कांवरियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय मार्ग के उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर सत्यप्रकाश यादव, उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *