अहरौरा का छः गेट खोलकर 2800 क्यूसेक व जरगो का चार गेट 1700 क्यूसेक प्रति सेकेंड निकला जा रहा है पानी
अहरौरा, मिर्जापुर/ सोमवार की रात्रि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के कारण अहरौरा व जरगो बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा तो अहरौरा बांध का छः गेट ढाई ढाई फीट खोलकर लगभग 2800 क्यूसेक व जरगो जलाशय का चार गेट खोलकर 1700 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी निकासी शुरु कर दी गई। वही डोगिया बांध से भी लगभग साढ़े पांच सौ क्यूसेक प्रति सेकेंड की गति से पानी अहरौरा बांध में आ रहा है। शाम पांच बजे अहरौरा बांध का जलस्तर 359,03 व जरगो बांध का जलस्तर 319,05 रिकार्ड किया गया।
अहरौरा बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की रात में बांध के जलागत क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा जिसके कारण बांध का चार गेट दो फीट खोलकर 1250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन बांध मे पानी की बढ़त देखते हुए मगंलवार को दोपहर दो बजे छः गेट ढाई ढाई फिट खोलकर 2800 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी की निकासी शुरु किया गया। शाम पांच बजे बाध का जलस्तर 359,03 पर रिकार्ड किया गया। बाध की क्षमता 360 फीट है।
वही डोगिया जलाशय से भी पांच फ़ीट लगभग छः सौ क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड ओवर फ्लो करके अहरौरा बांध मे आ रहा है।
वही जरगो जलाशय के जे ई अजीत पटेल ने बताया की जरगो बांध का दो गेट दो फीट से और दो गेट तीन फीट से खोलकर 4424 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी निकासी की जा रही है। शाम पांच बजे बांध का जलस्तर 319,05 रिकार्ड किया गया।
जब की बाध की क्षमता 320 फिट है। वही अहरौरा बाध पर एक्सियन हरिशंकर प्रसाद सहित एस डी ओ व जे ई डेरा डाले हुए है।
अहरौरा चकिया मार्ग 11 वे दिन भी बंद रहा
अहरौरा बांध का छः गेट ढाई फीट खोलकर पानी निकासी किए जाने के कारण अहरौरा चकिया रोड पर मदापुर गांव के पास स्थित गड़ई नदी पर बने पुल पर मगंलवार को लगभग पांच फीट पानी चलने लगा जिसके कारण आवागमन ग्यारहवे दिन में बंद रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
