विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, लखनऊ में “वृक्षारोपण तथा पोस्टर प्रतियोगिता”
लखनऊ, | विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, लखनऊ में “वृक्षारोपण तथा पोस्टर प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, श्रीमती पल्लवी आशीष, मैं पलाश आर्टिस्ट एवं सदस्य, आंतरिक सलाहकार समिति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीमती लता सिंह, प्रधानाचार्या, सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, शिक्षिकाओं श्रीमती सोमलता, सुश्री शैलजा गुप्ता, सुश्री किरन यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में चांदनी, गुड़हल, बरगद, चेरी तथा डबल चांदनी का पौधा रोपण किया गया तथा पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । साथ ही हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28-01-2025 को आयोजित “वॉटर कलर वर्कशॉप एवं पेंटिंग प्रतियोगिता” के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया |

डॉ. रूपल अग्रवाल, न्यासी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है – “Our Power, Our Planet” अर्थात “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” । हमारी पृथ्वी ही हमारी असली ताकत है । यह हमें जीवन देती है वायु, जल, भोजन, ऊर्जा सब कुछ । परंतु दुख की बात है कि हम उसी शक्ति को दिन-प्रतिदिन कमजोर करते जा रहे हैं । जंगलों की कटाई, प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और लापरवाह जीवनशैली के कारण हम अपनी ही धरती को असुरक्षित बना रहे हैं । जब तक हम पृथ्वी की रक्षा नहीं करेंगे, तब तक यह ग्रह भी हमारे लिए सुरक्षित नहीं रहेगा । इसलिए आज का दिन सिर्फ एक दिवस नहीं, बल्कि एक संकल्प है आइए, हम सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं, प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर वातावरण सुनिश्चित करें ।“
श्रीमती पल्लवी आशीष, मैं पलाश आर्टिस्ट एवं सदस्य, आंतरिक सलाहकार समिति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “बच्चों से मेरा विशेष आग्रह है जब भी आप अपना जन्मदिन मनाएं, केवल केक और गिफ्ट तक सीमित न रहें । उस दिन एक ऐसा पौधा लगाएं जो लंबे समय तक जीवित रहे जैसे नीम, आम या कोई सुंदर फूलों वाला पौधा । जब आपके घर के आसपास हरियाली बढ़ेगी, तो न सिर्फ पर्यावरण सुंदर बनेगा, बल्कि आपके जीवन में भी एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी । आज हमारे आस-पास पक्षी और जानवरों की संख्या घट रही है । अगर हम थोड़ी सी कोशिश करें, तो उनके लिए यह धरती फिर से सुरक्षित बन सकती है । हमें यह समझना होगा कि पृथ्वी सिर्फ इंसानों की नहीं पशु-पक्षियों और प्रकृति से जुड़े हर जीव की भी है । जिनके पास थोड़ी बहुत जमीन या जगह है, उन्हें पेड़ लगाने और जीवन को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए । और अंत में स्कूल हो या घर, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें । पृथ्वी को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर छोटा प्रयास मायने रखता है । आइए, इस पृथ्वी दिवस पर हम केवल बातें न करें, बल्कि वास्तविक बदलाव की शुरुआत करें ।“

सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह ने कहा कि, “आज इस विशेष अवसर पर मैं इस सार्थक आयोजन के लिए डॉ. रूपल अग्रवाल जी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और श्रीमती पल्लवी आशीष जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने इस शुभ अवसर को जागरूकता का पर्व बना दिया । हम विश्व पृथ्वी दिवस मना रहे हैं लेकिन क्या केवल दिवस मनाना पर्याप्त है आज हमें यह गहराई से सोचने की आवश्यकता है कि हमारी पृथ्वी गंभीर संकट से गुजर रही है । प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है वनों का हरित आंचल, वायु का मधुर स्पर्श, जल की जीवनधारा और अब समय है कि हम उसे कुछ लौटाएं । हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने नए पेड़ तो लगाए नहीं, लेकिन पुराने पेड़ भी काट दिए । यह धरती हमारी जिम्मेदारी है । यदि हम अभी नहीं संभले, तो आने वाली पीढ़ियों को केवल प्रदूषण और सूखी जमीन ही विरासत में देंगे । आइए, आज हम सब यह संकल्प लें “हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाएँ।”, “पेड़-पौधों को नष्ट नहीं, संरक्षित करें।“, “प्रकृति से जुड़ें, और उसे अपनी संस्कृति बनाएं।”, “पृथ्वी बचाएँ, जीवन बचाएँ । हरियाली लाएँ, भविष्य सजाएं ।“

पोस्टर प्रतियोगिता हेतु सम्मानित होने वाले विजेता प्रतिभागियों की सूची निम्नलिखित है I
रूपाली, कक्षा-10th – प्रथम पुरस्कार
अनन्या, कक्षा-7th -द्वितीय पुरस्कार
लावण्या, कक्षा-6th – द्वितीय पुरस्कार
प्रिंस,- कक्षा- 11th तृतीय पुरस्कार
WATER COLOR WORKSHOP & PAINTING COMPETITION हेतु स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र से सम्मानित होने वाले विजेता प्रतिभागियों की सूची निम्नलिखित है I
मोनिका राजभर, कक्षा-11th – प्रथम पुरस्कार
प्रिंस, कक्षा-12th- द्वितीय पुरस्कार
रोहित कुमार, कक्षा-10th – तृतीय पुरस्कार
आनंदी, कक्षा-7th- सांत्वना पुरस्कार
माही, कक्षा-12th- सांत्वना पुरस्कार
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य श्रीमती पल्लवी आशीष, सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह, शिक्षिकाओं सुश्री शैलजा गुप्ता, सुश्री किरन यादव, श्रीमती सोमलता, छात्र-छात्राओं एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।