चन्दौली। जनपद के तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग स्कूल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 55 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। तेज सिंह मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि यदि महिलाओं द्वारा मोटर ड्राईंविंग प्रशिक्षण लिया जाता है तो उन्हें 25ः की छूट प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वाबलम्बी बनाना रहा।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन-।) द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति पॉचवे चरण ’’मिशन शक्ति-5.0’’ के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी विभागों के समेकित प्रयासों से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण तैयार कर उन्हें आत्मनिर्भर, स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की फोटोग्राफ परिवहन विभाग के सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
