मछुआ समुदाय के बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था – डॉ संजय निषाद

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चाहनिया के नादी निधौरा, सदर के चुरमुरी, नियुरा,जलखोर* *सहित पांच* गांवों क्षेत्र का मंत्री द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण**बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जाना तथा राहत सामग्री का किया वितरण*

बाढ़ से गिरे कच्चे मकानों के स्वामियों को जल्द चिन्हित कर सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा

चन्दौली/ मंत्री, मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ संजय निषाद द्वारा जनपद के विकास खण्ड धानापुर,सदर तथा नियामताबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की देख भाल उनके खाने पीने की चीजों के साथ दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं आनी चाहिए। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा जाय तथा उनके चारे पानी की उत्तम व्यवस्था हो।

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आप सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी,आप लोगों को हर सम्भव मदद की जाएगी। इस आपदा में मिट्टी के घर गिर जाने के कारण बेघर हो गए है उन्हें चिन्हित कर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। मंत्री डॉ संजय निषाद ने बताया कि मछुआ कल्याण कोष से मछुआ समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा बेहतर सुविधा का प्रबंध किया गया है अच्छी शिक्षा के लिए हाई स्कूल के लिए  दस हजार, इंटरमीडिएट के लिए बीस हजार, ग्रेजुएशन के लिए तीस हजार तथा उच्च शिक्षा के लिए पचास हजार सरकार द्वारा दिया जा रहा है, बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए दिए जा रहे है तथा स्वास्थ्य के लिए जिस हॉस्पिटल में आयुष्मान हेल्थ कार्ड द्वारा इलाज किया जा रहा है उस हॉस्पिटल में पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति के समय हम सब मिलकर पीड़ितों की सहायता करेंगे हमारी सरकार बिना किसी भेद भाव के इस आपदा में साथ मिलकर आप लोगों की मदद कर रही है और करती रहेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर, खण्ड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक, उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *