खुद का भूख मिटाने के साथ  सच लिखने की है चुनौती – डॉ.मनोज सिंह

चंदौली प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

पत्रकारिता की परंपरा, प्रगति और भविष्य विषय पर हुई चर्चा

चंदौली/पीडीडीयू नगर । चंदौली प्रेस क्लब द्वारा  नगर के एक होटल में  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ” हिंदी पत्रकारिता की परंपरा, प्रगति और भविष्य” पर एक गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज सिंह हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, विशिष्ट अतिथि व्योमेश शुक्ल प्रधानमंत्री नागरी प्रचारिणी सभा वाराणसी और विजय विनीत वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और जुगल किशोर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।  मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज सिंह ने हिंदी पत्रकारिता की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज को खबरों की भूख होनी चाहिए ना कि उसके स्वाद का। विशिष्ट अतिथि व्योमेश शुक्ल ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरूवात 19 वीं शताब्दी में हुई थी, जब भारत में ब्रिटिश शासन था।

इस दौरान, हिंदी पत्रकारिता ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिंदी पत्रकारिता दिवस हिंदी पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। यह दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के महत्व और इसके योगदान को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने कहा कि एआई जर्नलिज्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकों का उपयोग करके समाचारों की खोज, लेखन, और प्रसारण किया जाता है। एआई जर्नलिज्म में मशीन लर्निंग, नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। हिंदी एआई जर्नलिज्म पर भविष्य में कई संभावनाएं और चुनौतियां हो सकती हैं। एआई तकनीकों का उपयोग करके समाचारों की गति, सटीकता, और विश्लेषण बढ़ सकता है, लेकिन नैतिकता, पारदर्शिता, और गुणवत्ता का महत्व भी है। आज के नए पत्रकारों को एआई जर्नलिज्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है। वही पत्रकारों को पत्रकारिता के मापदंडों में सत्यता, निष्पक्षता, सटीकता और इनके मापदंडों का पालन करके, पत्रकार समाज में विश्वास और विश्वसनीयता बनाए रखने की आवश्यकता है।  हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चंदौली प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। 

इस दौरान सैकड़ो पत्रकारों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सबका सम्मान किया गया।

 चंदौली प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता  वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार डॉ अनिल यादव व संचालन डॉ कमलेश तिवारी ने किया। संयोजक मंडल के सदस्य डाक्टर विनय कुमार वर्मा,आनंद सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, पवन तिवारी, अमरेंद्र पांडेय, बृजेश कुमार, सहित पत्रकार के सी श्रीवास्तव, अजय सिंह राजपूत, डी के जायसवाल, सत्य नारायण प्रसाद, अमित द्विवेदी, रमेश यादव, फैयाज अंसारी, मनीष द्विवेदी, मनमीत सिंह,मृत्युंजय तिवारी सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर अमरेंद्र पांडेय, संदीप निगम ने किया। आभार व्यक्त कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *