अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ पारस्परिक सवांद बने रहने से समस्याओ का होगा समाधान – डॉ जयपाल सिंह

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक कर मण्डल सहित जनपद भदोही के अधिकारियों के साथ की गई चर्चा

विशेषाधिकार समिति को जिलाधिकारी ने भदोही की उपलब्धियों से कराया परिचित

सड़को में गड्ढा मुक्ति अभियान में तेजी लाते हुए कराएं कार्य पूर्ण-नहरो की सिल्ट सफाई  के दौरान जनप्रतिनिधि को भी ले जाकर कराएं सत्यापन
भदोही /उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक समिति के सभापति डॉ जयपाल सिंह ‘‘व्यस्त’’ की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर के जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य रामतीर्थ सिंघल के अलावा जिलाधिकारी भदोही शैलेष कुमार, जिलाधिकारी मीरजापुर व सोनभद्र पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल एवं समिति के साथ निजी सचिव सर्वेश कुमार, अनुभाग अधिकारी संजय कुमार, निजी सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं रिपोर्टर अर्चित वाजपेयी, भदोही के सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में समिति के सभापति एवं सदस्यगण के द्वारा तीनो जनपदो के अधिकारियों से 17 बिन्दुओं पर कराएं गए कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में सभापति डॉ जयपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने एवं जिला/तहसील मुख्यालयों पर आने वाले फरियादियों की जन समस्याओं से जुड़े मामलो पर गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने जनपद में आने वाले व जनपद के मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने तथा मा0 जनप्रतिनिधिगण के फोन नम्बर/नाम अपने मोबाइल फीड कर ले व जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए फोन को रिसीव करते हुए उनकी बातो को व समाधान कराएं।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक कार्ड धारको को समय से राशन सामाग्री वितरण कराना तथा शिकायत की स्थिति में दोषी लाइसेंस धारको के विरूद्ध जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। महिला कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान महिला सुधार गृह बाल संरक्षण गृह की स्थिति एवं उसमें रहने वाले बच्चों व महिलाओं की संख्या, देय सुविधाएं आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र विकास निधि से सम्बन्धित जो पत्र प्राप्त हुए है उन पर क्या कार्यवाही की गई। बैठक में विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मरो की स्थिति व उन्हें समय से बदलने, जर्जर तारों को बदलने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई।

राजकीय नलकूपो में विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा की गई। बैठक में आबकारी, राजस्व शुल्क, अवैध शराब व जहरीली शराब/मादक पदार्थाे को रोकने के विरूद्ध की गई कार्यवाही समीक्षा करते हुए अवैध मादक पदार्थाे को रोकने हेतु सघन अभियान चलाया जाए। सभापति ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर जनता की समस्याओं को समाधान कर सकते हैं। अतएव अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रति संवाद बनाएं उनके फोन रिसीव करे और प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें।
सभापति द्वारा जनपद भदोही की उपलब्धियॉ पूछने पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा बताया गया कि ओडीओपी में चयनित कालीन का 10 हजार करोड़ रूपया का निर्यात प्रतिवर्ष होता है। जिससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। जनपद भदोही में सीतामढ़ी में सीता समाहित स्थल, लवकुश जन्मस्थली, महर्षि बाल्मिकि आश्रम, सेमराधनाथ धाम प्रसिद्ध मन्दिर जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जनपद निर्माण 1994 के दशकों की अपेक्षा पिछले 7-8 वर्षो में जनपद में सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति किया। अभी हाल ही में जनपद भ्रमण में आये मा0 मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को डेंगुरपुर पक्का पुल, केएनपीजी को विश्वविद्यालय बनाना, आडोटोरियम, अधिकारी आवास, सहित 13 कार्यो की स्वीकृति दिया, जो जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगें। जिला कारागार में बन्दियों द्वारा उत्कृष्ट कोठि की कालीन बनाई जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कालीन प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थापित है जो छात्रों को कालीन टेक्सटाईल के तकनीकि बिन्दुओं पर उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षित करता है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *