वाराणसी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी आदेश के क्रम में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया। इससे पूर्व डॉ सिंह दो बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य कर चुके है। कुलपति रहते हुए पहले ही प्रयास में विश्वविद्यालय को नेक A ++ दिलाने से लेकर, सैकड़ों की संख्या में प्राध्यापकों एवं कृषि वैज्ञानिकों की भर्ती एवं विश्वविद्यालय को जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ सिंह भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में निदेशक एवं उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के उपमहानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. सिंह सब्जियों विशेषतः भिंडी की प्रजाति काशी प्रगति, काशी लालिमा एवं काशी उन्नति के जनक के रूप में विख्यात हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
