डबल इंजन सरकार टूरिज्म को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी – योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी में 1622 करोड़ रु0 से अधिकलागत की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने ‘छोटी काशी’ गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता। विकास से रोजगार का सृजन होता है। प्रत्येक गरीब तथा हर हाथ को काम प्राप्त होता है। हर हाथ को काम मिलने से आत्मनिर्भरता की प्राप्ति होती है। आत्मनिर्भरता आधारशिला बनकर देश को विकसित भारत के रूप में स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद लखीमपुर खीरी के राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने ‘छोटी काशी’ गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस जनपद में हम लोग लगभग 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। इस मंदिर  कॉरिडोर के शुभारम्भ के ठीक पूर्व कुम्भी में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा लगाये गए 2,850 करोड़ रुपये की लागत के पाली लैक्टिक एसिड संयंत्र का शिलान्यास  किया गया है। आज यहां मेडिकल कॉलेज का शुभारम्भ भी किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी की जनता के जीवन को सुगम बनाने तथा रोजगार सृजन करने वालीं विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, जनप्रतिनिधियों के प्रयास व सरकार के सहयोग से सम्भव हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में लखीमपुर-खीरी प्रदेश के विकसित जनपदों में से एक होगा। इसमें अब कोई संदेह  नहीं होना चाहिए। जब देश आजाद हुआ था तो लखीमपुर खीरी विकास में बहुत पीछे था। यहां मलेरिया भय का प्रतीक होता था। यहां साधनों व संसाधनों का अभाव था। दुधवा नेशनल पार्क था लेकिन वहां पहुंचने के लिए साधन नहीं थे। अब पलिया में एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए धन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ-साथ यहां बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में भी सरकार कदम बढ़ा रही है। इसके लिए बाढ़ बचाव के उपाय को प्रभावी ढंग से लागू करने या नदी को चैनलाइज की कार्रवाई होगी। इसमें आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। आने वाले समय में डबल इंजन सरकार यहां के विकास तथा स्पिरिचुअल टूरिज्म को टूरिज्म को इतना बढ़ाएगी कि यहां पर रोजगार की कमी नहीं रहेगी। अवसर पर आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, विधायक अमन गिरि,, हरविन्दर कुमार साहनी ‘रोमी’, योगेश वर्मा, श्रीमती मंजू त्यागी, श्री शशांक वर्मा, सौरभ सिंह ‘सोनू’, विनोद शंकर अवस्थी, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *