पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना’’ के प्रदर्शनी स्टाल का डीएम, एसपी ने किया अवलोकन

*पीएम सूर्य घर योजना का ले लाभ,पंजीकरण कराकर लगाएं सोलर पावर प्लांट-डीएम*

*‘पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 10 हज़ार घरों में लगेंगे सोलर पावर प्लांट*

‘‘पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना’’ के सभी को बैंक तत्काल स्वीकृत कर करें ऋण प्रदान-डीएम

भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा तहसील औराई परिसर में पंजीकृत फर्म हनुमत सोलर हाउस द्वारा भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना’’ के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी स्टाल पर 100 से अधिक लोगों ने सोलर विद्युत हेतु पंजीकरण कराया।
इस दौरान जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पीएम सूर्य घर पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन कराकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। उन्होने कहा कि जनपद को 10444 का जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को अधिक से अधिक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर पूर्ण किया जाए। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत बिजली बिल में अधिक से अधिक बचत हो सकेगी और लोगों को लाभ मिल सकेगा। यह योजना अवश्य उपभोक्ताओं के हित के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, इसके फायदे के बारे में भली भांति लोगों समझाया जाए। सभी निकाय व पंचायतों को जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को जो पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य दिया गया है उसको पूर्ण करें। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी बिल्डिंग में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने एलडीएम ए.के. गुप्ता को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जितने भी रजिस्टेªशन हुए है व आगे होगें उन्हें समय सीमा में स्वीकृत कर वित्तीय समावेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाकवार लक्ष्य आवंटन करते हुए उसे पूर्ण करने हेतु लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। समस्त तहसीलों, विकास खण्ड कार्यालयों सहित जनपद के शासकीय भवनों पर सोलर रूफ टॉप लगाने का निर्देश दिया। ग्रामों में प्रधानों, कोटेदारों अन्य व्यक्तियों के यहॉ भी सोलर रूफ टॉप लगवाने हेतु सभी फर्मो द्वारा प्रेरित करने पर बल दिया गया।

प्रभारी परियोजना अधिकारी यूपी नेडा आशुतोष सहाय पाठक व हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने बताया कि इस योजना के तहत एक किलोवाट की लागत 65 हजार होगी जिसमें 45 हजार रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार दो किलो वाट की लागत एक लाख तीस हजार होगी। सरकार का अनुदान 90 हजार होगा। तीन किलोवाट से दस किलोवाट के लिए सरकार द्वारा दिए जाने अनुदान 108000 रुपए होगा। एक माह में सब्सिडी सोलर प्लांट कमिश्निंग के उपरांत डीबीटी द्वारा उपभोक्ता के खाते में आ जाएगी। उपभोक्ता को जन सामर्थ पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। इस योजना के तहत बिजली बिल में दो तिहाई की बचत हो सकेगी। दो किलो वाट का मात्र एक हजार रूपये की ईएमआई एवं तीन किलो वाट का प्लांट मात्र 1800 की आसान ईएमआई पर लगाया जाएगा। सोलर पैनल की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष होगी। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए निकटतम विद्युत उपकेन्द्र पर संपर्क करें।
फर्म संचालक विकास सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि दो किलो लोड के सयंत्र पर एक लाख तीस हजार खर्च पर उपभोक्ताओं को कुल 90 हजार रूपये की सब्सीडी प्राप्त होगी। आवासीय कनेक्शन का विद्युत बिल लगभग एक हजार के आसपास आता है तो सोलर लगाने के बाद यह बिल मात्र  दो सौ से चार सौ हो जायेगा। एक हजार की ईएमआई चार वर्ष तक देनी होगी, बाकी के 25 वर्ष तक प्लांट से मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी बरखा सिंह,डीडीओ ज्ञान प्रकाश, एक्सईएएन विद्युत ज्ञानुपर आदित्य पाण्डेय, डीपीआरओ संजय मिश्रा, डीआईओ डॉ पंकज कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *