आसरा आवास परिसर में एप्रान बनाने,पार्क निर्माण सहित बिजली के केबिल को सही तरीके से लगाने का डीएम ने दिया निर्देश
भदोही । नगर पालिका परिषद भदोही के वार्ड नंबर 07 दरोपुर स्थित आसरा आवास योजना के आवासीय भवनों में सीवर लाइन में होल होने से पानी भरने व जाम की समस्या का जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सुबह स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भदोही धर्मराज सिंह को निर्देशित किया कि तात्कालिक व्यवस्था करते हुए स्थानीय निवासियों की सीवर जाम की समस्या का निदान कर अवगत कराए। उन्होंने ईओ व सहायक अभियंता जल निगम नगरीय को निर्देशित किया कि इसका स्थाई समाधान करने की व्यवस्था हेतु आगणन बनाकर निविदा कराते हुए कार्य कराए।आसरा आवास के सामने होलिका स्थल पर एप्रान बनाने व आवास के पीछे खाली भूमि की साफ सफाई कराते हुए कॉलोनीवासियों के प्रयोग हेतु पार्क का निर्माण करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को डीएम ने दिया। आवास के सामने बेतरतीब से लगे बिजली के तारों केबिल को सही तरीके से लगाने हेतु डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत भदोही को निर्देशित किया। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, पीओ डूडा भान सिंह, उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
