मोरवा नदी को पुनर्जीवित करते हुए, तटबंध पर अवैध निर्माण रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
जिला पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
भदोही / पर्यावरण प्रदूषण की निष्पादन समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिया कि पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कराये। जिलाधिकारी ने स्थानीय मोरवा नदी को पुर्नजीवित करने करने हेतु अधिकारियों के साथ ही जन मानस को भी श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया ,सभी के प्रयासों से ही यह कार्य होगा।
जिलाधिकारी ने मोरवा नदी के तटबंध पर कोई अवैध निर्माण न हो ,यह सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने मोरवा एवं तीन प्रमुख नालों धोरैरा, दुर्गा, बस्ती/नया बाजार नाला में छोड़े जाने वाले अपशिष्ट जल का उपचार, जो वरूणा नदी में सीवेज और औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ते हुए के विभिन्न आयामों पर बल दिया। वरूणा नदी के उन हिस्सों से गाद निकालना जहॉं भारी मात्रा में गाद जमी है पर विशेष निर्देश दिया गया। नदी पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य आकलन करने के लिए विभिन्न नमूना स्थलों पर जल गुणवत्ता की निगरानी बढ़ाने पर फोकस किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण महाभियान 2025 के क्रम में शासन स्तर से वन विभाग सहित अन्य 25 विभागों को कुल 1259760 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसे सभी विभागों को विभागवार आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करना है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने जिला पर्यावरण समिति के अन्तर्गत गीला व सूखा/ठोस, अपशिष्ट कचरा प्रबन्धन पर बल दिया गया। समिति के सदस्यों ने डोर-टू-डोर जाने वाली कचरा गाड़ियों में ही एक कलेक्शन बाक्स को ही ई-कचरा कलेक्शन बैंक के रूप में स्थापित कर पहल करने का सुझाव दिया। उन्होंने भदोहीवासियों से अपील किया कि सब्जी, फल इत्यादि खरीदते समय घर से लाये कपड़े के झोले का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को सिंगल उसे प्लास्टिक को रोकना है और जो प्लास्टिक यूज हो चुकी है उस प्लास्टिक वेस्ट को रिसायकिल मशीन लगाकर दाना बनाकर बाद में अन्य प्लास्टिक वस्तुएं बनाने पर बल दिया। ई वेस्ट कलेक्शन पर जिलाधिकारी ने बल देते हुए सभी ईओ को निर्देशित किया कि एम आर एफ सेंटर या अन्य स्थलों से टूटे फूटे कंप्यूटर, मोबाइल, वायर, लीड अन्य चीजों को एकत्र कर रिसायकिल पर बल दिया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, रोहित कुमार क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
