पुलिस आवासीय परियोजना की डीएम व एसपी ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

सागर रायपुर शिखापुर में 48 टाइप-बी पुलिस आवासों का होगा निर्माण

भदोही / जनपद के सागर रायपुर शिखापुर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के बगल पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण आवासीय परियोजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने विधिवत भूमि पूजन कर प्रथम ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह आवासीय परियोजना पुलिसकर्मियों को बेहतर रहने की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना के अंतर्गत टाइप-बी श्रेणी के कुल 48 आवासों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य सी एंड डी एस यूनिट-38 मिर्जापुर द्वारा कराया जाएगा। परियोजना की निर्धारित अवधि लगभग डेढ़ वर्ष है, जिसके भीतर इसका निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की योजना है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने भूमि पूजन के पश्चात कहा कि यह परियोजना जिले के पुलिसकर्मियों को सशक्त और सुविधाजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि लंबे समय से पुलिस विभाग में आवासीय सुविधाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह परियोजना इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। बेहतर आवासीय सुविधाएं पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाएंगी और वे अधिक उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे। इस अवसर पर गोपीगंज थानाध्यक्ष, पुलिस विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *