डीएलएसए द्वारा जिला जज क़ो दी गई भावभीनी विदाई 

प्रयागराज। [मनोज पांडेय]डीएलएसए की ओर से जनपद न्यायधीश संतोष राय के विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमे जनपद न्यायधीश क़ो विदाई दी गई। जिसपर अधिवक्ताओं ने उनके उत्तम कार्यकाल की सहरहना करते हुए उनके द्वारा दिए गए कुशल मार्गदर्शन की बात कही। वही प्रयागराज जैसे बड़े जिले से उन्हें एक छोटे से जिले मुजफ्फर नगर मे स्थानांतरित किया गया। जिला जज संतोष राय के स्थानांतरण पर शुक्रवार क़ो उनके ही चेम्बर मे डीएलएसए द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक रहे डीएलएसए के चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता ने कहा की अब तक के पहले ऐसे जनपद न्यायधीश है जिन्होंने लगभग ढाई वर्ष प्रयागराज के जनपद न्यायलय का प्रतिनिधित्व किया और कहा कि किस तरह से उनके कार्यकाल में न्यायिक अधिकारियों व बार के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया। जिससे वादकारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई। 

कार्यक्रम मे मौजूद समस्त डीएलएसए डिफेन्स कॉउन्सिलान ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात रही। आपने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया और न्यायिक प्रक्रिया को सहज एवं मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया। हम सभी आपको बहुत याद करेंगे और संपर्क बनाए रखेंगे। 

समारोह मे उपस्थित चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता, डिप्टी चीफ गौरव सिंह, बसंत कुमार, लवलेश त्रिपाठी, निरज पाण्डेय तथा सहायक विभा पाण्डेय, धनंजय पटेल, मोहित सिंह, ललित त्रिपाठी, संतोष सिंह,सचिन तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी तथा अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने कहा की ऐसे जनपद न्यायधीश का न्यायिक अनुभव, सरल स्वभाव और अधिवक्ताओं के हित में किया गया कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से न्यायिक परिवार में एक खालीपन सा महसूस होगा। 

कार्यक्रम का समापन जनपद न्यायधीश संतोष राय के अनुमति के पश्चात् विकास गुप्ता द्वारा किया गया। पूरे आयोजन के दौरान एक भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा जिसक एक अहम कारण अधिवक्ताओं द्वारा उनके स्थानांतरण क़ो लेकर है उनका मानना है की प्रयागराज बड़े शहर से उनका स्थानंतरित भी कानपुर या किसी अन्य बड़े शहर मे ही होना था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *