सेल्फी लेने और फोटो खींचने के चक्कर में फिसल कर डूबे दोनों युवक
अहरौरा, मिर्जापुर / क्षेत्र के चुनादरी में रविवार को डूबे दोनों युवकों का शव सोमवार को लगभग नौ बजे बालू घाट चुनार से आए गोताखोरों ने बरामद किया इसके बाद शव को लगभग तीन किलोमीटर पैदल लेकर लिखनिया दरी रोड पर लाया गया वहा से शव को थाने लाने के बाद पुलिस ने दोपहर बाद अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
बता दें की रविवार को लखनऊ से पिकनिक मनाने लिखनिया दरी आए चार युवकों में दो लोग चुना दरी मे नहाते वक्त सेल्फी लेने और फोटो खींचने के चक्कर में फिसल कर गहरे पानी में चले गए और डूब गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो डूबे युवकों को पानी के गहरे कुंड में खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं तो सोमवार को सुबह बालू घाट चुनार से गोताखोर बुलाकर दोनों की खोजबीन किया गया और गोताखोरों डूबे युवक 23 वर्षीय अंकित दूबे पुत्र स्व रामकुमार दूबे निवासी 554/1500 A कैलाश पुरी गीता पल्ली थाना आलमबाग लखनऊ तथा 25 वर्षीय भानू प्रताप मौर्य पुत्र उमाशंकर मौर्य निवासी महाराज नगर थाना धरहरा जिला लखीमपुर खीरी का शव बरामद किया ।

एस आई अमर नाथ यादव ने बताया की दोनो युवक एम एस डब्लू करने के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ में एन जी ओ के अधीन काम करते थे। साथ में आए साथी 23 वर्षीय आयुष गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी 4/141 रुचि खंड प्रथम शारदा नगर आशियान लखनऊ, लखनऊ विश्व विद्यालय में एम ए आरकोलाजी से कर रहा है और 24 वर्षीय अमित कुमार वर्मा पुत्र प्रेमनाथ वर्मा निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा यह यू पी एस आई की तैयारी कर रहा है चारों साथी लखनऊ से वाराणसी आए थे वहां से बाइक द्वारा रविवार को दोपहर में लिखनिया दरी घूमने आए थे । अमित एव आयुष ने बताया की बहुत से लोग चुना दरी नहा रहें थे यह देख हम चारों साथी भी नहाने के लिए उतर गए और फोटो खींचने तथा वी डी ओ बनाने लगे इसी बीच अंकित दूबे का पैर फिसल गया और और भानू मौर्य भी फिसल गया और पानी में चले गए हम लोगों ने और वहां नहा रहें अन्य लोगों ने बचाने का कोशिश किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो पैदल चलकर बाहर आए और लिखनीया दरी पर तैनात पुलिस को सूचना दिया।
किराए पर बाइक लेकर वाराणसी से आए थे लिखनिया दरी
लखनऊ से वाराणसी शनिवार को आए चारों युवक दिन भर दर्शन पूजन करने के बाद एक होटल में रुक गए वहां से रविवार को दोपहर में साढ़े चार सौ रुपए में एक कुल दो बाइक लेकर लिखनियां दरी आए और यहां बाइक खड़ी कर चुना दरी चले गए।
यू ट्यूब एव गुगल पर सर्च कर आए थे चुना दरी
आयुष एव अमित ने बताया की यू ट्यूब पर देखने एव गुगल में सर्च करने के बाद लिखनिया दरी तथा चुना दरी घूमने का मन बनाया था और यहां चले आएं।
विजय दूबे ने लगाया हत्या का आरोप,दोनो बचे साथियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मृतक अंकित दूबे के भाई विजय दूबे ने साथ आए दोनों साथियों को साजिश के तहत लखनऊ से साथ लाकर यहां पानी में डूबा कर हत्या करने की आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया और कहा की साज़िश के तहत मेरे भाई को मारा गया है। अंकित दूबे के माता पिता नहीं है वह लखनऊ में रखकर एम एस डब्लू करने के बाद एन जी ओ के माध्यम से नौकरी करता था। बारह वर्षो में 31 लोग डूबे चुना दरी मे चुना दरी मे डूबे युवकों का शव निकालने बालू घाट चुनार से आए गोताखोर राकेश साहनी और रोहित साहनी ने बताया की वह पिछले बारह वर्षों से चुना दरी मे डूबे लोगों का शव निकालने आ रहा है और राकेश साहनी ने बताया की 2013 से अब तक 31 शव निकाल चुका है। लिखनिया दरी को अस्थाई रूप से बंद किया गया चुना दरी हुई ह्वदय विदारक घटना के बाद लिखनिया दरी को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। एस आई अमर नाथ यादव ने बताया की लिखनिया दरी को बन्द कर दिया गया है पुलिस पी ए सी के जवान तैनात रहेंगे। चुना दरी पर भी कोई नहीं जा पाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।