जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

जनपद चन्दौली में कुल 732 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिसमें से 42 स्कूली वाहनों के फिटनेस वैध नहीं

चन्दौली / कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वि०रा० सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में “जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिवहन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जनपद चन्दौली में कुल 732 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिसमें से 42 स्कूली वाहनों के फिटनेस वैध नहीं है। बिना फिटनेस के 42 स्कूली वाहनों में से 34 वाहनों की आर०सी० को निलम्बित किया जा चुका है, शेष 08 स्कूली वाहनों को प्रपत्रों को वैध कराने हेतु विद्यालय प्रबन्धकों को नोटिस प्रेषित किया गया है। वहीं 284 स्कूली वाहनों का परमिट नवीनीकरण नहीं हुआ है अथवा परमिट प्राप्त नहीं हुआ है ऐसी स्कूली वाहनों के प्रबन्धकों को नोटिस प्रेषित करने एवं यदि वाहन संचालन योग्य नहीं है, वाहन की आयु पूर्ण हो चुकी है तो ऐसे वाहन को चिन्हित कर स्क्रब कराने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माह दिसम्बर 2024 में कुल 21 स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने के कारण चालान किया गया।

उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी कमेटी के गठन हेतु उपस्थित विद्यालय प्रबन्धक / प्राचार्य को निर्देशित किया गया एवं कहा गया कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र व ड्राईविंग लाईसेंस को सत्यापित कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा ले साथ ही स्कूली वाहन चालकों सुरक्षित गति सीमा में विद्यालय वाहन संचालित हेतु निर्देशित करें। उक्त के अतिरिक्त जिन स्कूल वाहनों के परमिट समाप्त है अथवा बिना परमिट के संचालित हो रही है उनपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित गया। स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन हेतु विद्यालय प्रबन्धन को समय-समय पर विद्यालय में अभिभावक अध्यापक संग आयोजित मिटिंगों में अनिवार्य रूप से बच्चों के सुरक्षित परिवहन पर चर्चा करें। दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेल्मेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाए। स्कूली बच्चों बच्चों का सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में ए०आई० बेस्ड ट्रेनिंग देने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चन्दौली को निर्देशित किया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अनफिट, बिना वैध प्रपत्रों के संचालन होना पाया जाए एवं लम्बे समय से प्रपत्रों को वैध करायें ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर उनकी मान्यता को रद्द करने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करें। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में डॉ० सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चन्दौली, अलोक कुमार (ए०ई०) पीडब्ल्यूडी०, चन्दौली, ललित कुमार मालवीय, यात्री / मालकर अधिकारी, चनदौली, अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य-सनबीम स्कूल, मानस कान्वेंट स्कूल, सेन्ट जोसेफ स्कूल, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, बी०पी०एस० स्कूल, एम्बिशन स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के भी ट्रान्सपोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *