जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

*जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, रिसॉर्ट,लॉज,धर्मशाला आदि में सुविधाओं से संबंधित रेटिंग प्रणाली की शुरुवात करने के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश* 

*शौचालय निर्माण,अपशिष्ट निस्तारण केंद्र एवं मॉडल ग्रामों के विकास में तेजी लाएं सभी बीडीओ:जिलाधिकारी*

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन के विभिन्न आयामों की प्रगति की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए। इस क्रम में शौचालय निर्माण से संबंधित निस्तारित प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश संबंधित बीडीओ को दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ धानापुर, नौगढ़ एवं चहनिया पर इस माह में एक भी पेंडेंसी निस्तारित नहीं करने  पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ को अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के उपरांत सभी शौचालयों का जियो टैगिंग कार्य भी तेजी से किया जाए ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चयनित ग्रामों को ‘मॉडल ग्राम’ के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्यवाही तीव्र गति से पूर्ण की जाए। ग्रामों में साफ-सफाई, स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन और आधारभूत ढांचा विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने चयनित ग्रामों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश सभी बीडीओ को दिए। उन्होंने कहा कि इसके संचालन से ग्राम स्तर पर कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्थायी मॉडल विकसित किए जा सकेंगे।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने आमजन की सहभागिता बढ़ाने और जनजागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन सुविधाओं जैसे रिसॉर्ट, होटल,लॉज,धर्मशाला आदि के स्वच्छता के सुरक्षित प्रबंधन के दृष्टिगत स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली स्थापित की जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, उपजिलाधिकारी आलोक कुमार,दिव्या ओझा, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा,जिला समाज कल्याण अधिकारी,पर्यटन अधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *