जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न

सम्बन्धित विभाग पौधरोपण शत्-प्रतिशत जियो टैगिंग का कार्य सुनिश्चित कराये-सीडीओ

जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) पर बल-सीडीओ 

गंगा ग्रामों में किसानो को जैविक खेती हेतु किया जाय प्रेरित-डीएफओ

भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल निर्देशन में जिला वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति, पर्यावरण के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद का लक्ष्य 13,41700 लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों के स्थलों का जीओ टैगिंग शत्-प्रतिशत पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि हरितिमा एप्प के माध्यम से जीओ टैगिग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अपने-अपने विभागों का स्थलवार रजिस्टर, फोटोग्राफस सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि वरूणा नदी, मोरवा नदी के किनारे 1,43000 का पौधरोपण का कार्य किया गया। सभी पौधों की सुरक्षा सम्बन्धित विभाग किया जायेगा। जब पर्यावरण सुरक्षित होगा, तभी हम लोग भी सुरक्षित होंगे, जो पेड़ लगाये गये है उन पेड़ों का बचाव का प्रयास हम करेंगे संकल्प लें। जियो टैगिंग की विभागवार प्रगति सूचना प्रस्तुत है। रोपित किए गए पौधों के रखरखाव एवं अन्य बिंदुओं पर बल दिया गया।

जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत जनपद में उत्पन्न हो रहे गीला कचरा के उपचार हेतु उपलब्ध वेट कंपोस्टिंग पिट की कार्यात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) हेतु की जा रही कार्यवाही की गयी। समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन, डम्पिंग साईट छमता एवं कार्यात्मक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट पर बल दिया गया।

जिला गंगा समिति के अन्तर्गत गंगा किनारे स्थित शव दाह गृह का संचालन विद्युत से किया जाय जिससे नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें। जनपद में गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों के किनारें कुल रोपित किये गये पौधों की सूचना ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग उपलब्ध करायें गये। जनपद में मोरवा नदी जीर्णाेधार हेतु की जा रही कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की सूचना फोटोग्राफ सहित उपायुक्त स्वतः रोजगार उपलब्ध करायें गये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पे बढ़ते खतरे के जनपदवासियों को जागरूक करते हुए सीडीओ ने जनपदवासियों से कपड़े वाले थैले या बायोडिग्रेबल थैले में समान लेने हेतु प्रेरित किया।  इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *