पूर्व में आयोजित किसान दिवस के दौरान किसानों द्वारा प्राप्त शिकायतों/समस्याओं के समुचित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
चन्दौली/ किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की संयुक्त बैठक में स्थानीय किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा नहरों में टेल तक पानी न पहुँचने तथा विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के कारण पम्पों के संचालन में हो रही समस्याओं के सम्बन्ध में शिकायत के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की संयुक्त बैठक में किसान बंधुओं द्वारा विद्युत तथा सिंचाई से अधिक समस्याएं बताई गई जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को खुद अपनी टीम के साथ समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर दो दिन बाद उपस्थित होकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित होकर जिलाधिकारी को अवगत कराया।
अधिशासी अभि बंधी प्रखण्ड एवं सहायक/अवर अभियंता ने बताया कि चकिया एवं नौगढ़ क्षेत्र में बंधी प्रखण्ड की कोई समस्या नहीं है किसानों को टेल तक पर्याप्त मात्रा मे पानी मिल रहा है,दिग्घी माइनर में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिन्हें नोटिस निर्गत कराई गई है।वाजिदपुर माइनर में टेल तक पानी मिल रहा है तथा धामिन माइनर में भी पानी टेल तक पहुंच रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अभी भी नौगढ़ क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने अधि अभि चंद्रप्रभा को नहरों को पूरी क्षमता से चलाने का प्रस्ताव तैयार कराए ताकि किसानों को लाभ मिल सके। लेकिन इसके पहले यह सुनिश्चित करे कि जहां पर अभी पानी नहीं मिल पा रहा वहां के किसानों को पानी कैसे पहुंचाया जाए, इसपर विचार कर किसानों को पानी उपलब्ध कराने के शख्त निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर प्रखण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि बलुआ पम्प कैनाल एवं कुण्डाकला पम्प कैनाल पर विद्युत बाधित होने से पम्प संचालन में दिक्कत आ रही है, ककरैत पम्प नहर का ट्रांसफार्मर जल जाने, नेवाजगंज मे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पम्प से पानी संचालन बंद है। इसी तरह सकलडीहा एवं चन्दौली में स्थित 89 ट्यूबवेल लो वोल्टेज के कारण कुछ समय चलने के बाद बंद हो जा रहे है। जिसपर जिलाधिकारी ने अधि अधि विद्युत वितरण खण्ड – 3 को सख्त निर्देश देते हुवे विद्युत फाल्ट को तत्काल ठीक कराते हुवे ककरैत पम्प नहर ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद सभी क्षेत्रों में जहां विद्युत संबंधित समस्या आ रही है उसको तत्काल ठीक कराया जाय। जिलाधिकारी ने उपस्थित सहायक अभियंता विद्युत (वर्कशॉप) को निर्देशित करते हुवे कहा कि जनपद में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के 24 घंटे के अन्दर प्रत्येक दशा में बदला सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं विद्युत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन राजकीय नलकूपों पर लो वोल्टेज की समस्या रही है वहां के नलकूप विभाग व विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर भविष्य में एवीएआर लगाने की योजना तैयार कर ली जाय। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 15 दिन धान की रोपाई के लिए किसानों के लिए महत्वपूर्ण है अतः आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में उपस्थित रह कर आपस में समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर रखते हुए निराकरण करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।