अनावश्यक ट्रिपिंग एवं लो बोल्टेज की समस्या का करें समुचित समाधान – जिलाधिकारी
विद्युत व्यवस्था की भौतिक जानकारी हेतु सदर फीडर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने ली जानकारी
दैनिक रजिस्टर रोस्टर वार की जा रही बिजली सप्लाई को देखते हुए लंबे समय तक लिए गए सट डाउन का कारण जाना
चन्दौली । जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सदर स्थित 33/11 विद्युत वितरण उपकेंद्र चन्दौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश अधि अभि विद्युत दिए। उपकेंद्र तक जाने वाली रास्ता बारिश में काफी खराब रहने पर मौके पर नगर पंचायत चंदौली को आवश्यक कार्य के दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता प्रथम, चन्दौली से जनता द्वारा प्राप्त जानकारी तार टूटने या किसी और तहत खराबी आने के बाद उसको तत्काल ठीक नहीं कराए जाने का कारण पूछा। जिसपर अधिशासी अभियन्ता प्रथम, चन्दौली ने अवगत कराया कि (एच टी) लाइनों हाई टेंशन लाइन का फाल्ट तत्काल पता चल जाता है जिसको तत्काल ही ठीक करा लिया जाता है लेकिन एल टी लाइनों के फाल्ट उपभोक्ताओं द्वारा सम्बन्धित उपकेन्द्र, अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी के दूरभाष पर अथवा टोलफ्री नं 1912 पर शिकायत के उपरान्त प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात होता है जिसके उपरान्त उसको तत्काल ठीक कराया जाता है। इस मरम्मत के दौरान वितरण परिवर्तक से सम्बन्धित उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है तथा वितरण परिवर्तक के एच0टी0 साईड में मरम्मत कार्य के दौरान पूरे फीडर का शट-डाउन लेकर मरम्मत का कार्य किया जाता है जिसके कारण सम्बन्धित फीडर के अन्य उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। कर्मचारियों की उपलब्धता की जानकारी पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस केंद्र पर कुल आठ लाईन मैन है, एक लाईन मैन के साथ दो सहायक रहते है। जिलाधिकारी द्वारा लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान अधि अभि ने बताया कि ओवर लोडिंग की वजह लो वोल्टेज की समस्या हो रही और इसी के कारण बार बार ट्रिपिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में ट्रांसफार्मर के जलने के चांस अधिक होते है। जिसपर जिलाधिकारी ने लो वोल्टेज और ओवर लोडिंग की वजह पूछा तो अधि अभि ने बताया कि क्षमता से अधिक विद्युत उपभोग किया जा रहा है जिसकी रोक थाम के लिए विभाग द्वारा अभियान चला कर चेकिंग कराई जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा रही है। इस दौरान अधिशासी अभियंता प्रथम अरविन्द कुमार एवं तृतीय विपीन एसीओ विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।